- Home
- /
- Up Election 2022
- /
- UP Election 2022 :...
UP Election 2022 : संतकबीरनगर में लेखपाल के पास से EVM में लगने वाले 2 बैलेट पेपर बरामद, DM ने दिए जांच के आदेश
संतकबीरनगर में लेखपाल के पास से EVM में लगने वाले 2 बैलेट पेपर बरामद
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राज्य के अलग अलग जिलों में ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर लापरवाही के वीडियो सामने आ रहे हैं| समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों को पकड़ रहे हैं| ताजा मामला संतकबीर नगर जिले का सामने आया है| यहां एक कर्मचारी ईवीएम में लगने वाले दो बैलेट पेपर रजिस्टर में रखकर स्ट्रांग रूम की ओर जा रहा था| जिसे सपा कार्यकर्ताओं ने मौके पर पकड़ लिया|
लेखपाल के पास से 2 बैलेट पेपर बरामद
बता दें कि ईवीएम मामलों में सपा लगातार भाजपा पर हमलावर है| बता दें कि कल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कहने के बाद से सपा समर्थक लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाले हुए है| वहीं आज संतकबीरनगर में सपा नेता मनोज राय ने मतगणना स्थल पर जा रहे लेखपाल से 2 बैलेट पेपर बरामद किए| इस दौरान सपा ने जमकर हंगामा भी खड़ा किया| नागेंद्र सिंह नामक लेखपाल से बैलेट पेपर बरामद किया गया है| बता दें कि यह खालीलाबाद के एचआरपीजी कॉलेज मतगणना स्थल का मामला है|
मामला दर्ज कर दिए गए जांच के आदेश
बता दें कि सपा नेताओं ने लेखपाल नागेंद्र सिंह के पास से मतगणना स्थल की तरफ ले जा रहे 2 बैलेट पेपर बरामद किए| जिसके बाद सीएम को मौके पर बुलाया गया| जिसके बाद खालीलाबाद एसडीएम को फटकार लगाई गई| बता दें कि डीएम ने मौके पर पहुंच कर चूक को स्वीकार किया और कर्मचारी पर एफआईआर दर्ज करने करने के साथ साथ जांच के आदेश दिए|
सपा नेता बृजेश पाठक ने शेयर किया वीडियो
बता दें कि सतकबीरनगर में लेखपाल के पास से 2 बैलेट पेपर बरामद होने का वीडियो ट्वीटर पर समाजवादी पार्टी के नेता बृजेश पाठक ने भी शेयर किया है| बृजेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि 'यूपी में इतिहास में कभी चुनाव में इतनी अनियमितता नहीं हुई होगी| हर जनपद में खुलेआम लेखपाल SDM रिटर्निंग ऑफिसर RO के साइन किए बैलेट पेपर लेकर घूम रहे है| जब समाजवादी पार्टी के लोग पकड़ रहे हैं तो कह रहें हैं गलती से हुआ| ये प्रकरण जनपद संतकबीर नगर का है|'
यूपी में इतिहास में कभी चुनाव में इतनी अनियमितता नहीं हुई होगी हर जनपद में खुलेआम लेखपाल SDM रिटर्निंग आफ़िसर RO के साइन किये बैलेट पेपर लेकर घूम रहे है जब @samajwadiparty के लोग पकड़ रहे हैं तो कह रहें हैं गलती से हुआ
— Brajesh Yadav🇮🇳 (@BrajeshYadavSP) March 9, 2022
ये प्रकरण जनपद संतकबीर नगर का है @ECISVEEP @SpokespersonECI pic.twitter.com/7EnipTx0tl
ईवीएम के धांधली के आरोप
बता दें कि ईवीएम में धांधली के मुद्दे ने तब से टूल पकड़ लिया, जब कल वाराणसी में पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम के बाहर एक गाड़ी में ईवीएम ले जाते हुए समाजवादी पार्टी के कुछ समर्थकों ने देख लिया और गाड़ी को घेर कर जमकर बवाल शुरू कर दिया| मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और कमिश्नर से समय पर भारी पुलिस बल तैनात कर इस मामले को शांत किया| हालांकि इस मामले को लेकर एक सफाई भी चुनाव अधिकारी के तरफ से दी गई है| चुनाव अधिकारी की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया है कि जो ईवीएम ले जाई जा रही थी, वो ट्रेनिंग के लिए पहाड़िया मंडी से यूपी कॉलेज में ले जाया जा रहा था| बता दें कि इस घटना के बाद से ही लगातार ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर विपक्ष भाजपा पर धांधली का आरोप लगा रहा है| साथ ही चुनाव आयोग से लगातार इस मामले में करवाई की मांग भी की जा रही है|