Begin typing your search above and press return to search.
वीडियो

Bundelkhand Sukhnai River : नालों के कुंड में तब्दील हो गयी बुंदेलखंड की सुखनई नदी, अब बची सिर्फ गंदगी और बदबू

Janjwar Desk
4 Jun 2022 1:50 PM GMT
x
Bundelkhand Sukhnai River : नदी के उद्धार पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए गए पर नतीजा यह हुआ कि पिछले 10 से 12 वर्षों में एक बहती हुई नदी का अस्तित्व ही समाप्त हो गया और बची सिर्फ गंदगी और बदबू...

Bundelkhand Sukhnai River : बुंदेलखंड में नदियों की हालत देखकर आप यह यकीन नहीं कर पाएंगे कि पहले कभी यहां जलस्त्रोत हुआ करते थे। फिलहाल तो कुछ नदियां नाले से भी बदतर हो गयी हैं। बुंदेलखंड की सुखनई नदी जिसमें कभी लोग नहाते थे, जिसका पानी पीते थे आज विलुप्त हो चुकी है। उसकी जगह पर बचा है तो सिर्फ नालों का कुंड, जहां शहरभर का कचरा इकट्ठा किया जाता है।

स्थानीय लोगों के अनुसार नदी के उद्धार पर 4 करोड़ रुपए खर्च किए गए पर नतीजा यह हुआ कि पिछले 10 से 12 वर्षों में एक बहती हुई नदी का अस्तित्व ही समाप्त हो गया और बची सिर्फ गंदगी और बदबू। जनज्वार की इस रिपोर्ट में देखते हैं कैसे माननीयों की करतूत से बुदेलखंड की सुखनई नदी का वजूद धीरे-धीरे समाप्त हो गया।


Next Story

विविध