Begin typing your search above and press return to search.
वीडियो

Haryana Digital Media Ban : हरियाणा में डिजिटल पत्रकारों पर बैन के फैसले का किया गया विरोध

Janjwar Desk
9 May 2022 2:45 PM IST
Haryana Digital Media Ban : हरियाणा में डिजिटल पत्रकारों पर बैन के फैसले का किया गया विरोध
x

Haryana Digital Media Ban : हरियाणा में डिजिटल पत्रकारों पर बैन के फैसले का किया गया विरोध

Haryana Digital Media Ban : डिजिटल पत्रकारों की ओर से यमुनानगर के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा गया है कि मीडिया में इस बात का प्रचार किया जा रहा है डिजिटल पत्रकार खबरों की कवरेज के दौरान ब्लैकमेलिंग करते हैं इसलिए उनके सरकारी दफ्तरों में प्रवेश पर बैन (Haryana Digital Media Ban) लगा दिया गया है...

Haryana Digital Media Ban : हरियाणा के यमुनानगर में डिजिटल पत्रकारो पर बैन (Haryana Digital Media Ban) के डिजिटल मीडिया के ऐसे पत्रकारों ने जिनके पास किसी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थान का नियुक्ति पत्र नही है उनलोगों ने मंगलवार को जिला सूचना व जनसम्पर्क अधिकारी कार्यालय में आकर प्रशासन की ओर से लिए गए निर्णय की जानकारी ली है और अपना विरोध जताया है।

डिजिटल पत्रकारों की ओर से यमुनानगर के उपायुक्त को पत्र लिखकर कहा गया है कि मीडिया में इस बात का प्रचार किया जा रहा है डिजिटल पत्रकार खबरों की कवरेज के दौरान ब्लैकमेलिंग करते हैं इसलिए उनके सरकारी दफ्तरों में प्रवेश पर बैन (Haryana Digital Media Ban) लगा दिया गया है। जबकि सच यह है कि डिजिटल मीडिया के पत्रकार भी अपनी आचार संहिता का पालन करते हुए ही कवरेज करते हैं।



Next Story

विविध