Begin typing your search above and press return to search.
वीडियो
इंफोसिस के सीईओ की सालाना सैलरी 79 करोड़, आम आदमी की साल में औसत आय महज 93 हजार
Janjwar Desk
26 May 2022 5:36 PM IST
x
Infosys CEO Salary Hike : देश की नामी IT कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने अपने मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), सलिल पारेख की सैलरी में जबरदस्त (Infosys CEO Salary Hike) बढ़ोतरी की है। बता दें कि इंफोसिस (Infosys) ने अपने सीईओ की सैलरी में एक साल में 88 फीसदी बढ़ोतरी (Infosys CEO Salary Hike) की है। इंफोसिस कंपनी ने उनकी सालाना सैलरी 42 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 79.75 करोड़ रुपये कर दी है। सॉफ्टवेयर कंपनी ने सीईओ की सैलरी में की गई जबरदस्त बढ़ोतरी (Salil Parekh Salary Hike) को सही ठहराते हुए कहा है कि इंफोसिस ने सलिल पारेख (Salil Parekh Salary Hike) के नेतृत्व में शानदार ग्रोथ की है। बता दें कि इंफोसिस द्वारा सलिल पारेख की सैलरी में बढ़ोतरी का यह फैसला, उनके कार्यकाल को 5 साल के लिए बढ़ाए जाने के बाद आया है।
Janjwar Desk
Next Story