Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Imran Khan on hatred against Indian Muslims: मुसलमानों के खिलाफ बढ़ते नफरत पर इमरान खान के बोल, कहा- क्षेत्र की शांति के लिए खतरा है मोदी सरकार का कट्टरपंथी एजेंडा

Janjwar Desk
11 Jan 2022 9:57 AM IST
Pakistans political crisis : मरियम नवाज ने इमरान खान को कहा सनकी मनोरोगी, मचा बवाल
x

पाकिस्तान पीएम इमरान खान । 

Imran Khan on hatred against Indian Muslims: पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया की नरेंद्र मोदी सरकार का कट्टरपंथी एजेंडा हमारे क्षेत्र की शांति के लिए असल खतरा है। इमरान खान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वो मोदी सरकार के कट्टरपंथी एजेंडा पर ध्यान दे और उस पर कार्रवाई करे।

Imran Khan on hatred against Indian Muslims: पाकिस्तानी प्रधान मंत्री इमरान खान ने आरोप लगाया की नरेंद्र मोदी सरकार का कट्टरपंथी एजेंडा हमारे क्षेत्र की शांति के लिए असल खतरा है। इमरान खान ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वो मोदी सरकार के कट्टरपंथी एजेंडा पर ध्यान दे और उस पर कार्रवाई करे।

दिसंबर में उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित एक कार्यक्रम में मुसलमानों के खिलाफ कथित भड़काऊ और भड़काऊ भाषणों के मद्देनजर खान ने यह आरोप ट्विटर पर लगाए। इमरान खान ने अपने ट्वीट में अंतरराष्‍ट्रीय समुदाय से इस ध्‍यान देने और मोदी सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पाकिस्‍तानी पीएम ने कहा, 'बीजेपी मोदी सरकार की कट्टरपंथी विचारधारा के तहत भारत में सभी धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों को हिंदूवादी गुटों द्वारा निशाना बनाया गया है। मोदी सरकार का कट्टरपंथी अजेंडा वास्‍तविक है और हमारे क्षेत्र की शांति के लिए खतरा पैदा कर दिया है।'

पिछले महीने, पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने भारत के प्रभारी डी'एफ़ेयर्स को तलब किया और हरिद्वार सम्मेलन में किए गए कथित घृणास्पद भाषणों पर अपनी चिंता व्यक्त की। पाकिस्तान ने भारतीय पक्ष को बताया कि कथित घृणास्पद भाषणों को नागरिक समाज और देश के लोगों के एक वर्ग द्वारा गंभीर चिंता के साथ देखा गया था।

17-20 दिसंबर तक हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन जूना अखाड़े के यति नरसिम्हनन्द गिरि द्वारा किया गया था, जो पहले से ही नफरत भरे भाषण देने और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस कार्यक्रम में, कई वक्ताओं ने कथित तौर पर भड़काऊ और भड़काऊ भाषण दिए, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की हत्या का आह्वान किया था।

मामले में 15 लोगों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जिनमें वसीम रिजवी भी शामिल है, जिन्होंने हाल ही में हिंदू धर्म अपनाने के बाद अपना नाम बदलकर जितेंद्र नारायण त्यागी कर लिया था और गाजियाबाद के डासना मंदिर के मुख्य पुजारी सांसद यति नरसिम्हनंद के आयोजक थे। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

भारत का सर्वोच्च न्यायालय सोमवार को एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया, जिसमें हालिया सम्मेलन के दौरान अभद्र भाषा बोलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। प्रधान न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल की इस दलील पर गौर किया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद भड़काऊ भाषण देने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story