Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

ईरान न्यूक्लियर-डील को केवल प्रतिबंध हटाकर ही बचाया जा सकता है- रूहानी

Janjwar Desk
3 March 2021 2:44 PM GMT
ईरान न्यूक्लियर-डील को केवल प्रतिबंध हटाकर ही बचाया जा सकता है- रूहानी
x
रूहानी ने कहा कि ईरान अपने परमाणु दायित्वों से धीरे-धीरे पीछे हट रहा है, जिसकी वजह जेसीपीओए से अमेरिका की 2018 में वापसी और ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की उनकी परमाणु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में 'अक्षमता' है।

तेहरान। ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी ने परमाणु समझौते को बचाने के लिए अमेरिका से प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया है, जिसे संयुक्त व्यापक कार्य योजना (जेसीपीओए) के रूप में भी जाना जाता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को रूहानी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो के बीच फोन पर हुई बातचीत के हवाले से कहा, "रूहानी का कहना है कि जेसीपीओए किसी भी तरह से फिर बातचीत योग्य नहीं है और इसे बचाने और पुनर्जीवित करने का एकमात्र तरीका है कि अमेरिका प्रतिबंध हटाए।"

रूहानी ने कहा कि ईरान अपने परमाणु दायित्वों से धीरे-धीरे पीछे हट रहा है, जिसकी वजह जेसीपीओए से अमेरिका की 2018 में वापसी और ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की उनकी परमाणु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में 'अक्षमता' है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि डील के अन्य पक्ष अपने प्रतिबद्धताओं का पालन करते हैं, तो ईरान तुरंत अपने दायित्वों को फिर से अपनाएगा।

Next Story

विविध