Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का दावा- नेपाली थे भगवान राम, असली अयोध्या नेपाल में

Janjwar Desk
14 July 2020 7:52 AM GMT
नेपाल के प्रधानमंत्री ओली का दावा- नेपाली थे भगवान राम, असली अयोध्या नेपाल में
x

File photo

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा है कि भगवान राम नेपाली हैं, भारतीय नहीं. साथ ही उन्होंने अयोध्या को लेकर भी दावा किया है...

जनज्वार। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की कुर्सी खतरे में है. इस बीच उन्हें राम की याद आई है और उन्होंने इसी को लेकर बेतुका दावा किया है. उन्होंने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में है, न की भारत में. उन्होंने कहा, ''भगवान राम नेपाली हैं, भारतीय नहीं.''

ओली के इस दावे पर नेपाल में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री कमल थापा ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''किसी भी प्रधानमंत्री के लिए इस तरह का आधारहीन और अप्रामाणित बयान देना उचित नहीं है. ऐसा लगता है कि पीएम ओली भारत और नेपाल के रिश्ते और बिगाड़ना चाहते हैं, जबकि उन्हें तनाव कम करने के लिए काम करना चाहिए."

भारत विरोधी टिप्पणियों और कामकाज की शैली को लेकर ओली के इस्तीफे की मांग की जा रही है. यही नहीं एनसीपी के ज्यादातर नेताओं का कहना है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ओली सरकार नाकाम रही है.

एनसीपी में पिछले कुछ महीनों से उथल-पुथल चल रही है लेकिन ओली राष्ट्रवादी नारा देकर और नेपाल के राजनीतिक नक्शे में बदलाव करके असंतुष्ट खेमे का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपने देश के राजनीतिक नक्शे में भारत के सामरिक रूप से महत्वपूर्ण तीन क्षेत्रों लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा को शामिल कर लिया.

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध