Begin typing your search above and press return to search.
दुनिया

Woman Dies in Gym: जिम में महिला उठा रही थी 180 किलोग्राम वजन, सब देखते रह गए, हो गई मौत

Janjwar Desk
24 Feb 2022 10:09 PM IST
Woman Dies in Gym: जिम में महिला उठा रही थी 180 किलोग्राम वजन, सब देखते रह गए, हो गई मौत
x

प्रतीकात्मक फोटो

Woman Dies in Gym: आज का युवा फिट रहने के लिए जिम (GYM) जाना बेहद पसंद करता है। लेकिन, जिम करने का भी तरीका होता है। कुछ लोग बिना किसी एक्सपर्ट के निगरानी में इतना वेट उठा लेते हैं, जो उनके लिए हानिकारक साबित होता है। कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है।

Woman Dies in Gym: आज का युवा फिट रहने के लिए जिम (GYM) जाना बेहद पसंद करता है। लेकिन, जिम करने का भी तरीका होता है। कुछ लोग बिना किसी एक्सपर्ट के निगरानी में इतना वेट उठा लेते हैं, जो उनके लिए हानिकारक साबित होता है। कुछ ऐसा ही मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है।

दरअसल, एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। वह जिम में हादसे का शिकार हो गई और अपनी जान से हाथ धो बैठी। यह घटना मैक्सिको (Mexico) की है। जहां महिला ने जिम में वर्कआउट के दौरान जोश-जोश में ज्यादा वजन उठाने लगी, जिसके चलते दर्दनाक हादसा हो गया। महिला ने 180 किलो वजनी Barbell के नीचे दबकर दम तोड़ दिया। यह घटना महिला की बेटी के सामने हुआ।

'डेली स्टार' की रिपोर्ट की मानें तो महिला अपनी बेटी के साथ फिटनेस सेंटर (Fitness Center) यानी जिम जाती थी। जिम में महिला ने 180 किलो वजन (Barbell) उठाने का प्रयास किया, लेकिन फिर अचानक वह उसके नीचे गिर पड़ी। जैसे ही महिला नीचे गिरी 180 किलो का Barbell सीधे उसकी गर्दन पर जा गिरा। जिससे उसकी गर्दन दब गई और महिला ने चंद सेकेंड में ही दम तोड़ दिया।

गौरतलब है कि ये सबकुछ इतने जल्दी हुआ कि उसके पास खड़े लोग चाहकर भी महिला को बचा नहीं पाए। हादसे के बाद जिम में हड़कंप मच गया। वहीं हादसे के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी जान जा चुकी थी। यह हादसा 21 फरवरी को हुआ था, जो CCTV में कैद हो गया। हालांकि, महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। रिपोर्ट एक मुताबिक, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Next Story

विविध