Begin typing your search above and press return to search.
बंगाल चुनाव

बंगाल चुनाव के बीच ईवीएम का मुद्दा हुआ गरम, तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात

Janjwar Desk
2 April 2021 8:48 PM IST
Yashwant Sinha News : मोदी सरकार पर यशवंत सिन्हा का वार, कहा- केंद्र सरकार कर रही है सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग
x

Yashwant Sinha News : मोदी सरकार पर यशवंत सिन्हा का वार, कहा- केंद्र सरकार कर रही है सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सिन्हा ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से ईवीएम के मुद्दे और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा मामले को सुलझाने का आग्रह किया है।"

कोलकाता। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को यहां चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे नंदीग्राम में मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खराबी के मुद्दे को सुलझाने और भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से कथित हिंसा के मुद्दे को देखने का अनुरोध किया।

तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग के सीईओ से मुलाकात की और दो पन्नों का ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल थे।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, सिन्हा ने कहा, "हमने चुनाव आयोग से ईवीएम के मुद्दे और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा मामले को सुलझाने का आग्रह किया है।"

उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है।

सिन्हा ने कहा कि भाजपा की रणनीति के बावजूद, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीतेंगी और पार्टी पहले दो चरणों में जीत हासिल करेगी।

Next Story

विविध