- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- बिहार विधानसभा चुनाव :...
बिहार विधानसभा चुनाव : जानें पहले छह घंटों में कैसी रही वोटिंग, कहां कितना हुआ मतदान
Photo:social media
जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बड़ी संख्या में ईवीएम खराब होने की शिकायतें सामने आईं हैं। हालांकि चुनाव आयोग द्वारा दावा किया गया है कि खराब ईवीएम को या तो ठीक कर दिया गया या फिर बदल दिया गया है।
इस बीच दोपहर 1 बजे तक रिकॉर्ड की गई पोलिंग परसेंटेज के अनुसार कोरोनाकाल में हो रहे इस चुनाव में वोटिंग की प्रतिशत ठीक कही जाएगी। आज पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें दोपहर 1 बजे तक 33 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
बिहार विधान सभा चुनाव मेंं पहले चरण के मतदान के दौरान दोपहर 1 बजे तक के जारी आंकड़े के अनुसार बांका जिले में मतदान का कुल प्रतिशत 33.12% रहा। वहीं कैमूर मेंं मतदान 34.73% रहा।
उधर जहानाबाद जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र में 1:00 बजे तक मतदान प्रतिशत 32.39% रहा। जबकि बक्सर जिला में दोपहर 1 बजे तक मतदान का प्रतिशत 30.40 और भोजपुर जिला में 32.20 रहा है।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31371 मतदान केंद्रों में 41,689 बैलेट यूनिट, 31371 कंट्रोल यूनिट और 31371 VVPAT दी गई है। इनमें से सुबह 10 बजे तक 0.18% बैलट यूनिट, 0.26% कंट्रोल यूनिट और 0.53% VVPAT को बदल दिया गया है।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस दौरान दो करोड़ 14 लाख छह हजार 96 मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 952 पुरुष तथा 114 महिला प्रत्याशी हैं।