- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- चिराग पासवास का शूटिंग...
चिराग पासवास का शूटिंग का वीडियो लीक, पिता की तस्वीर के सामने एक्टिंग करते और हंसते नजर आए, JDU ने साधा निशाना
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अब चंद दिन भी शेष नहीं हैं, ऐसे में आरोप प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इस बीच लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान की शूटिंग का एक वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में चिराग पासवान अपने स्वर्गीय पिता रामविलास पासवान की तस्वीर के सामने एक्टिंग और हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। डॉयलोग मारते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं कोई बात कैसे कहनी है ये सबकुुछ तय करते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का है।
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस वीडियो को लेकर कहा कि चिराग पासवान के इस वीडियो को देखने के बाद बिहार की जनता उनका चाल चरित्र और चेहरा समझने में कठिनाई नहीं होगी। एक दिन पहले अपने पिता के दाह संस्कार के समय बेहोशी का नाटक करने वाले चिराग पासवान अगले दिन कैमरे के सामने खड़े हो गए। कैसे इस मौत को भुनाया जाए इसके लिए ठहाकों के साथ अपने आस-पास लोगों से वो वार्तालाप करते हुए दिख रहे हैं। इतना ये अमानवीय अनैतिक तस्वीर है, जिसकी जितनी भत्सर्ना की जाए कम है।
चिराग का यह वीडियो ऐसे समय में आया है जब बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए कुछ ही घंटों का समय बचा है। ऐसे में सवाल ये उठने लगे हैं कि आखिर पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद दुख के माहौल में कोई ऐसी हंसी मजाक और एक्टिंग कैसे कर सकता है? क्या चिराग पासवान को पिता से ज्यादा चुनाव की चिंता सता रही है।
सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चा हो रही है। लेखक और ब्लॉगर हंसराज मीणा ने लिखा, चिराग पासवान की राजनीति का निम्नतम स्तर।
चिराग पासवान की राजनीति का सबसे निम्न स्तर।#ShameOnUChiragPaswan pic.twitter.com/xhDePYrv2x
— Hansraj Meena (@HansrajMeena) October 27, 2020
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की सोशल मीडिया की वाइस चेयरपर्सन पंखुड़ी पाठक ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है। ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है। जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा।'
स्वर्गीय पिता की तस्वीर के सामने श्रद्धांजलि देने की जगह चिराग पासवान का यह ड्रामा शर्मनाक है ।
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) October 27, 2020
ऐसे लोगों की वजह से राजनीति बदनाम है ।
जनता को जागरूक हो कर अपने बीच के जन प्रतिनिधि चुन ऐसे ड्रामेबाजों को राजनीति से बाहर करना होगा । pic.twitter.com/hO53tLXCVN
वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने लिखा, चिराग पासवान अपने दिवंगत पिता की तस्वीर के सामने प्रस्तुति देते हुए। उन्हें बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल करना चाहिए!
Chirag Paswan performs in front of his late father's portrait. He should get a stab in Bollywood! pic.twitter.com/sAXBJxnRFE
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) October 27, 2020
फिल्म निर्देशक और वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने लिखा, 'सीना चीर कर मोदी दिखाने वाले चिराग पासवान का ये वीडियो वायरल हो रहा है। अभी कुछ दिन पहले पिता के अंतिम संस्कार में गश खा कर गिर पड़े थे और अब पिता के फ़ोटो के सामने ये कलाकारी। भारतीय सिनेमा ने वाक़ई एक अच्छा कलाकार खो दिया।'
सीना चीर कर मोदी दिखाने वाले #ChiragPaswan का ये video viral हो रहा है।अभी कुछ दिन पहले पिता के अंतिम संस्कार में गश खा कर गिर पड़े थे और अब पिता के फ़ोटो के सामने ये कलाकारी।भारतीय सिनेमा ने वाक़ई एक अच्छा कलाकार खो दिया। pic.twitter.com/oyXboicDSg
— Vinod Kapri (@vinodkapri) October 27, 2020
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने भी इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि चिराग पासवान ने अपने पिता के दुर्भाग्यपूर्ण निधन का अपमान किया है। इन लोगों की क्षुद्रता को जानने के लिए वीडियो को अंत तक देखें।
Chirag Paswan insulting his father why trying to encash his unfortunate demise.
— WB Youth Congress (@IYCWestBengal) October 27, 2020
Watch this video till the end to know the shallowness of these people ! pic.twitter.com/BY9qnk0zqe
वहीं इस वीडियो को लेकर चिराग पासवान की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चिराग ने कहा, 'पता नहीं किस मकसद से क्लिप फैलाई जा रही है। मुझे यह साबित करने की आवश्यकता है कि मैं अपने पिता की मृत्यु पर दुखी हूं? उम्मीद नहीं की थी कि सीएम ऐसे निम्न स्तर की राजनीति करेंगे। उन्हें डर है कि वह मेरी सरकार में जेल जाएंगे।'
Don't know with what motive the clip (of Chirag Paswan shooting campaign video in front of his father's photo) is being spread. I need to prove I'm sad on my father's death? Didn't expect CM to do such low-level politics. He's scared he'll go to jail in my govt: Chirag Paswan,LJP pic.twitter.com/gP0VpuFmLV
— ANI (@ANI) October 27, 2020