- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- बिहार के लोग 'डर' को...
बिहार के लोग 'डर' को दरकिनार कर 'उम्मीद' को चुनें- पी. चिदंबरम
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के कथन को याद करते हुए बिहार के मतदाताओं से आह्वान किया कि वे 'डर को दरकिनार कर उम्मीद को चुनें।'
चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कल कहा था कि 'हम भय पर आशा को चुनते हैं, विभाजन पर एकता, कल्पना पर विज्ञान और हां, झूठ पर सच्चाई' को।'
जो बिडेन, जो अमेरिकी चुनावों में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार है, उन्होंने कल कहा "हम भय पर आशा, भेदभाव पर एकता, कल्पना पर विज्ञान और हां, झूठ पर सत्य का चयन करते हैं"
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 18, 2020
यह एक अच्छा प्रण है. जिसे बिहार, मध्य प्रदेश और अन्य जगहों के लोग जो इस महीने मतदान करेंगे, उन्हें लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी प्रतिज्ञा है कि बिहार, मध्यप्रदेश और अन्य जगहों के लोग मतदान करने के लिए अक्टूबर और नवंबर में मतदान केंद्रों पर जाएंगे।
That's a good vow that the people of Bihar, MP and elsewhere should take when they go to the polling booths this month
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 18, 2020
कांग्रेस नेता ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न को दोबारा मिली जीत पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'इससे हमें उम्मीद मिलती है कि शालीनता और प्रगतिशील मूल्य लोकतंत्र में चुनाव जीत सकते हैं।'
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के रूप में सुश्री जैसिंडा आर्डर्न का चुनाव हमें उम्मीद देता है कि शालीनता और प्रगतिशील मूल्यों से लोकतंत्र में चुनाव जीत सकते हैं।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 18, 2020