बिहार चुनाव 2020

बिहार के लोग 'डर' को दरकिनार कर 'उम्मीद' को चुनें- पी. चिदंबरम

Janjwar Desk
18 Oct 2020 2:29 PM GMT
बिहार के लोग डर को दरकिनार कर उम्मीद को चुनें- पी. चिदंबरम
x
चिदंबरम ने कहा कि यह अच्छी प्रतिज्ञा है कि बिहार, मध्यप्रदेश और अन्य जगहों के लोग मतदान करने के लिए अक्टूबर और नवंबर में मतदान केंद्रों पर जाएंगे....

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने अमेरिका में राष्ट्रपति पद के डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के कथन को याद करते हुए बिहार के मतदाताओं से आह्वान किया कि वे 'डर को दरकिनार कर उम्मीद को चुनें।'

चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन ने कल कहा था कि 'हम भय पर आशा को चुनते हैं, विभाजन पर एकता, कल्पना पर विज्ञान और हां, झूठ पर सच्चाई' को।'


उन्होंने कहा कि यह अच्छी प्रतिज्ञा है कि बिहार, मध्यप्रदेश और अन्य जगहों के लोग मतदान करने के लिए अक्टूबर और नवंबर में मतदान केंद्रों पर जाएंगे।

कांग्रेस नेता ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न को दोबारा मिली जीत पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'इससे हमें उम्मीद मिलती है कि शालीनता और प्रगतिशील मूल्य लोकतंत्र में चुनाव जीत सकते हैं।'


Next Story

विविध