Begin typing your search above and press return to search.
बिहार चुनाव 2020

बिहार चुनाव:पहले चरण में 54.01 प्रतिशत मतदान, विधानसभावार देखें कहां कितने पड़े वोट

Janjwar Desk
29 Oct 2020 9:22 AM IST
बिहार चुनाव:पहले चरण में 54.01 प्रतिशत मतदान, विधानसभावार देखें कहां कितने पड़े वोट
x

Photo:social media

16 जिलों की इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव यानि वर्ष 2015 में 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार 0.74 फीसदी वोट पड़े हैं, हालांकि कोरोना काल के दौरान हुए इस मतदान के लिए यह वोट परसेंटेज ठीक कहा जा सकता है...

जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 54.01 प्रतिशत मतदान हुआ है। 16 जिलों की इन 71 विधानसभा क्षेत्रों में पिछले विधानसभा चुनाव यानि वर्ष 2015 में 54.75 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार 0.74 फीसदी वोट पड़े हैं, हालांकि कोरोना काल के दौरान हुए इस मतदान के लिए यह वोट परसेंटेज ठीक कहा जा सकता है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि शाम पांच बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि साल 2015 में इस समय तक पहले चरण में 54.94 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा 53.54 फीसदी रहा था।

किस विधानसभा सीट पर कितना पड़ा वोट-

कहलगांव- 54.10,

सुलतानगंज-50.20,

अमरपुर-52.02,

धोरैया-56.60,

बांका-56.00,

कटोरिया-59.66,

बेलहर-47.64,

तारापुर-41.50,

मुंगेर-42.75,

जमालपुर-46.64,

सूर्यगढ़ा-55.80,

लखीसराय-55.10,

शेखपुरा-54.86,

बरबीघा-48.78,

मोकामा-51.00,

बाढ़-52.02,

मसौढ़ी- 49.78,

पालीगंज-49.03,

विक्रम-53.33,

संदेश-43.80,

बड़हरा-50.00,

आरा-48.60,

अगियांव-48.40,

तरारी-48.10,

जगदीशपुर-48.70,

शाहपुर-46.60,

ब्रह्मपुर-54.30,

बक्सर-54.80,

डुमरांव-52.10,

राजपुर-54.20,

रामगढ़-59.00,

मोहनियां-51.50,

भभुआ-59.50,

चैनपुर-54.00,

चेनारी-50.70,

सासाराम-50.50,

करगहर-53.00,

दिनारा-49.10,

नोखा-46.10,

डेहरी-51.09,

काराकाट-46.00,

अरवल-54.87,

कुर्था-52.80,

जहानाबाद-48.32,

घोसी-54.20,

मखदुमपुर-50.80,

गोह-45.00,

ओबरा-48.00,

नबीनगर-57.14,

कुटुंबा-52.00,

औरंगाबाद-48.40,

रफीगंज-50.00,

गुरूआ-58.90,

शेरघाटी-58.00,

इमामगंज-57.00,

बाराचट्टी-52.73,

बोधगया-59.41,

गया शहरी-44.00,

टिकारी-54.70,

बेलागंज-58.00,

अतरी-50.00,

वजीरगंत-58.00,

रजौली-49.77,

हिसुआ-48.53,

नवादा-56.00,

गोविंदपुर-56.00,

वारसलीगंज-51.30,

सिकंदरा-52.95,

जमुई-57.59,

झाझा-58.92 और

चकाई-60.23।

Next Story