- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- बिहार चुनाव: पहले छह...
बिहार चुनाव: पहले छह घण्टे में अच्छी वोटिंग, जानें कहां कितना हुआ मतदान
Photo:social media
जनज्वार ब्यूरो, पटना। बिहार चुनावों में तीसरे चरण का मतदान जारी है। इस बार पहले छह घण्टों का ट्रेंड बता रहा है कि पहले दो चरणों के मुकाबले वोटर बड़ी संख्या में बाहर निकले हैं। दोपहर 1 बजे तक यानि पहले छह घण्टों में 34.82 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बार सीमांचल के इलाकों में भी वोटिंग हो रही है। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक दरभंगा जिला में सबसे कम 26.58 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं मुजफ्फरपुर जिला में सबसे ज्यादा 40.15 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
दोपहर 1 बजे तक पश्चिमी चंपारण जिला में 35.81 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण जिला में 34.62 प्रतिशत और सीतामढ़ी जिला में 31.51 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं मधुबनी में 34.59 प्रतिशत, सुपौल में 35.73, अररिया में 32.79 और किशनगंज जिला में 34.45 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था।
उधर कटिहार में 35.34 प्रतिशत, मधेपुरा में 33.93, सहरसा में 37.58, दरभंगा में 26.58, मुजफ्फरपुर में 40.15, वैशाली में 37.99 और समस्तीपुर जिला में 34.16 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
इस तीसरे चरण में सर्वाधिक 44 प्रत्याशी राजद के हैं। कुल 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1094 पुरुष और 910 महिला प्रत्याशी हैं। तीसरे चरण के मतदान में कुल 2,35,54,071 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,23,25,780 पुरुष मतदाता हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1,12,05,378 है। इस अंतिम चरण में ट्रांसजेंडर मतदाताओं की कुल संख्या 894 है। वहीं सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 22,019 है। सर्विस वोटर्स में 21,019 पुरुष और 1000 महिला मतदाता शामिल हैं।