Begin typing your search above and press return to search.
बिहार चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए वोटिंग, उपचुनाव के लिए 54 विस सीटों पर भी मतदान

Janjwar Desk
3 Nov 2020 8:02 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए वोटिंग, उपचुनाव के लिए 54 विस सीटों पर भी मतदान
x
बिहार चुनाव का आज सबसे बड़ा फेज है, जिसके तहत 94 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं, देश भर की 54 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है और जीत-हार से वहां सत्ता का नाजुक समीकरण भी प्रभावित होगा...

जनज्वार। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में राज्य के 243 सीटों में 94 सीटों के लिए मंगलवार को मतदान शुरू हो गया। तीन चरणों मेें हो रहे बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर वोट पड़े थे, आज दूसरा चरण है और फिर सात नवंबर को 78 सीटों पर वोटिंग होगी। बिहार विधानसभा चुनाव के साथ आज देश के विभिन्न राज्यों में 54 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोट भी डाले रहे हैं, जिसमें सबसे अहम मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटें हैं।

मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात की आठ विधानसभा सीटों, उत्तरप्रदेश की सात विधानसभा सीटों, ओडिशा, नागालैंड, कर्नाटक व झारखंड के लिए दो-दो सीटों पर एवं छत्तीसगढ, तेलंगाना व हरियाणा के लिए एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में उपचुनाव से वहां सत्ता का नाजुक समीकरण जुड़ा हुआ है और चुनाव में हासिल सीटों की संख्या से वहां सरकार का भविष्य प्रभावित होगा। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक 22 विधायकों ने कांग्रेस व विधायकी से इस्तीफा दे दिया था और वे अपने नेता के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे और उसी के उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे हैं।


बिहार चुनाव

बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर वोट पड़ रहा है। सबसे बड़ा चरण होने के कारण आज का चुनाव सत्ता के गणित को प्रमुख रूप से प्रभावित करेगा।

दूसरे चरण में आज बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, पटना, खगड़िया, नालंदा व भागलपुर जिलों की सीटों पर मतदान हो रहा है।

इस चरण में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से, उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से मैदान में हैं। नीतीश सरकार के चार मंत्री नंदकिशोर यादव पटना साहिब से, जदयू विधायक व मंत्री श्रवण कुमार नालंदा से, बीजेपी विधायक व मंत्री रणधीर सिंह मधुबन से और जदयू नेता व राज्य मंत्री रामसेवक सिंह हथुआ से चुनाव मैदान में हैं।

पटना के बांकीपुर सीट से शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा किस्मत आजमा रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा के नितिन नवीन व पुलुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया से है।



बिहार में इन 94 सीटों पर हो रहा है आज मतदान

नौतन, चनपटिया, बेतिया, हरसिद्धी, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, शिवहर, सीतामढी, रून्नीसैदपुर, बेलसंड, मधुबनी राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास, कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबोराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, मीनापुुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, भोरे, हथुआ, सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गौरैयाकोठी, महाराजगंज, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालंगंज, वैशाली, राजापाकड़, राघोपुर, महनार, उजियारपुर, मोहिउद्दीनगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरियाबरियारपुर, बाछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर, नाथनगर, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुआ, दानापुर, मनेर, फुलवारी।

Next Story

विविध