- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- भाजपा के बिहार वासियों...
भाजपा के बिहार वासियों को मुफ्त कोरोना टीका पर मचा बवाल तो पार्टी ने दी यह सफाई
जनज्वार। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव में वादा किया है कि कोरोना वायरस का टीका आने के बाद बिहार के सभी लोगों को इसे मुफ्त में उपलब्ध करवाया जाएगा। पटना में गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी करते हुए यह बात कही। इसके बाद इस पर कई प्रमुख राजनेता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि क्या मुफ्त टीके का अधिकार सिर्फ बिहार वासियों को है।
कोरोना महामारी के खिलाफ एनडीए सरकार है तत्पर।
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 22, 2020
हमारा संकल्प है हर बिहारवासी को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा कोरोना का टीका।#भाजपा_है_तो_भरोसा_है pic.twitter.com/7EKCx56Kz9
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व नेशनल कान्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर विरोध जताया है।
भाजपा के ऐलान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणा पत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा उत्तरप्रदेश व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गई। ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तरप्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी।
आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों के लिए कोरोना का टीका मुफ़्त लगवाएगी. ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं करी गयी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 22, 2020
ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी.
एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने इस मामले में ट्विटर पर लिखा कि क्या भाजपा अपने पार्टी फंड से इन टीकों का भुगतान करेगी? यदि इन टीकों का खर्च सरकारी से भुगतान किया जाएगा तो बिहार को मुफ्त टीके कैसे मिल सकते हैं, जबकि देश के बाकी हिस्सों में भुगतान करना पड़ेगा? यह लोकलुभावन वादा गलत है, क्योंकि कोरोना के समय यह भेदभाव करता है।
Will @BJP4India be paying for these vaccines from the party treasury? If it's coming from the government treasury then how can Bihar get free vaccines while the rest of the country has to pay? There is so much wrong with this blatant populism that shamefully exploits COVID fears. https://t.co/ek796weG84
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 22, 2020
इस पूरे मामले पर भाजपा आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर सफाई दी है। अमित मालवीय ने लिखा: भाजपा के घोषणा पत्र कोविड का मुफ्त टीका किया गया है। यह अन्य उन कार्यक्रमों जैसा है जिसके तहत केंद्र राज्यों को मामूली कीमत पर टीके राज्यों को उपलब्ध करवाता है। यह राज्य सरकार को तय करना है कि वह कोरोना का टीका मुफ्त या अन्य तरीके से देगी। स्वास्थ्य राज्य का विषय है, बिहार भाजपा ने इसे मुफ्त देने का फैसला किया है।
BJP's manifesto promises free Covid vaccine. Like all programs, center will provide vaccines to states at a nominal rate. It is for the state Govts to decide if they want to give it free or otherwise. Health being a state subject, Bihar BJP has decided to give it free. Simple.
— Amit Malviya (@amitmalviya) October 22, 2020
बाद में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी यह कहा कि केंद्र सस्ते में वैक्सीन उपलब्ध करवाता है और बिहार में हमारी सरकार इसे मुफ्त उपलब्ध कराएगी।
It's a #BiharElections manifesto. Centre makes vaccines available at a minimum price, we promised our govt in Bihar will make it free of cost. Political parties should be sensitive when it comes to public health. We'll fulfill our promise: Bhupender Yadav, Bihar's BJP incharge https://t.co/tcRA8sNbas pic.twitter.com/CV83OrwEWh
— ANI (@ANI) October 22, 2020
वहीं, आमलोग भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिषेक त्रिपाठी नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया: भाजपा वाले का चुनावी धोखा, तुम मुझे वोट दो हम तुम्हें फ्री कोरोना वैक्सीन देंगे। क्या यह टीका भाजपा वालों का है जहां ये जीतेंगे वहीं पर फ्री टीकाकरण कराएंगे बाकी देशवासियों को इसके लिए रुपये देने होंगे वो भी जीएसटी के साथ।
भाजपा वालो का चुनावी धोखा:-
— ब्राह्मण अभिषेक त्रिपाठी (@Abishek1990_) October 22, 2020
तुम मुझे वोट दो हम तुम्हें फ्री करोना वैक्सीन देंगे।
क्या ये टीका भाजपा वालो का है कि जहां जहां ये जीतेंगे सिर्फ वहीं पे फ्री टीकाकरण कराएंगे बाकी देशवासियों को इसके लिए रुपए देंगे होंगे वो भी जीएसटी के साथ।।#भाजपा है तो धोखा है।।