- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- चिराग बोले, नीतीश की...
चिराग बोले, नीतीश की सीटें कम करना मेरा लक्ष्य था जो हमने हासिल कर लिया, मोदी को जीत की बधाई
जनज्वार, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड की सीटों को कम करना मेरा लक्ष्य था जो हमने हासिल कर लिया। इसके साथ ही चिराग पासवान ने जीत व बड़ी पार्टी बनने के लिए भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
जो लोग आज की तारीख में सत्ता में है, भ्रष्टाचार कहां हुआ कितना हुआ उसको उजागर करने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है... ये मैंने स्पष्ट किया हुआ है कि अगर नीतीश कुमार जी प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते हैं तो उसका समर्थन LJP नहीं करेगी: चिराग पासवान, LJP https://t.co/3voQVqRoBC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020
चिराग पासवान ने बुधवार को कहा, एनडीए को नहीं जदयू को डेंट करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मजबूती से काम किया है। इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया, जो हमारा लक्ष्य था कि भाजपा को ज्यादा सीटें हासिल हो और जदयू को नुकसान हो उसे हमने हासिल किया है।
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे खुशी है कि बिहार की जनता ने अपना प्यार हमें दिया। लगभग 25 लाख के करीब मतदातााअें ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट पर अपना विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि जिस तरह पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की ताकत दिखाई, इससे पार्टी को एक नई ऊर्जा मिली है।
मुझे खुशी है बिहार की जनता ने जिस तरीके से LJP को भी अपना प्यार दिया। लगभग 25 लाख के करीब मतदाताओं ने "बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट" पर अपना विश्वास जताया। जिस तरीके से पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने की ताकत दिखाई, इससे पार्टी को एक नई ऊर्जा मिली है: चिराग पासवान, LJP https://t.co/cOEtFitIgN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2020
उन्होंने कहा कि कल जो परिणाम आए हैं, उससे जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अगर विकास संभव है तो उसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच का होना जरूरी है। उन्होंने कहा मैं खुश हूं और पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के तमाम नेताओं को बधाई देता हूं।
चिराग पासवान ने बिहार की 243 में 134 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 35 सीटों पर भजपा व जदयू के बागियों को मैदान में उतारा था। नीतीश के जदयू के खिलाफ हर सीट पर उन्होंने उम्मीदवार दिए थे, वहीं भाजपा के खिलाफ चुनिंदा सीटों पर ही उम्मीदवार दिए। चिराग पासवान की लोजपा से एक ही विधायक मटिहानी से चुने गए हैं। यहां पर लोजपा के उम्मीदवार राजकुमार सिंह ने जदयू के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 333 वोटों से चुनाव हराया।