Begin typing your search above and press return to search.
बिहार चुनाव 2020

चिराग ने नीतीश पर कसा तंज, कहा उम्मीद है NDA के सीएम के रूप में आप कार्यकाल कर पायेंगे पूरा

Janjwar Desk
16 Nov 2020 5:03 PM IST
चिराग ने नीतीश पर कसा तंज, कहा उम्मीद है NDA के सीएम के रूप में आप कार्यकाल कर पायेंगे पूरा
x

नीतीश कुमार व चिराग पासवान के बीच के खुशनुमा दिनों की एक तस्वीर।

बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को दूसरे से तीसरे पायदान पर ले जाने वाले चिराग पासवान ने बधाई देते हुए व्यंग्य किया है....

जनज्वार। राजनीति में बधाइयों के अपने मायने और मतलब होते हैं। किसी के सरकार पर बनने पर गम और खुशी का माहौल रहता ही है। बिहार में भी नजर आ रहा है, लेकिन चिराग पासवान ने खुशी की बारात सजने से पहले ही गम की बिसात की कहानी याद दिलाकर नीतीश और उनके समर्थकों में खटास पैदा कर दी है।

गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड पार्टी इस बार के चुनावों में तीसरे नंबर पर आने के बावजूद मुख्यमंत्री के रूप में उसके मुखिया नीतीश कुमार शपथ लेने जा रहे हैं। नीतीश की ताजपोशी बिहार में भाजपा के मुख्यमंत्री के बतौर हो रही है, जिस पर विपक्षी दल तरह-तरह से चुटकी ले रहे हैं।

बिहार चुनावों में नीतीश कुमार की पार्टी तीसरे नंबर पर रही थी, जिसका सारा श्रेय चिराग पासवान को जाता है, जो जदयू को दर्जनों जगहों पर कम वोट मिलने के लिए जिम्मेदार रहे।

अब ​लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान ने नीतीश की ताजपोशी के बाद एक बार फिर से उन पर तंज कसते हुए बधाई दी है। चिराग ने ट्वीट किया है, '@NitishKumar जी को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई। आशा करता हूँ सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।'

चिराग के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए तारिक अनवर ने कमेंट किया है, 'बहुत खूब, नीतीश को बख़ूबी जानने वाले युवा नेता चिराग पासवान जी ने बधाई देते हुए इनकी अंतरात्मा को भी याद दिलाए जाने का कार्य कर चुके हैं।'

शरीब जिया ने ट्वीट किया है, 'नीतीश जी की ये बुरी हालत आपने ही कर दी। खुद तो डूबे सनम तुम्हें भी ले डूबे। और अब जले पर नमक। मुबारकवाद दे रहे हो, बढ़िया है।

सरकार बाबुल ने ट्वीट किया है, 'काहे जले पर नमक छिडक रहे हो चिराग तुम्हारा दो बत्ती बुझी गया बाबू आपके अपरिपक्व सोच का नतीजा रहा कि आज एनडीए के पास 126 सीट है, जो कि 170 180 के करीब होना चाहिए था। अब का होए जब चिड़िया चुग गई खेत...'

Next Story