- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- इलेक्शन कमीशन ने बिहार...
इलेक्शन कमीशन ने बिहार सरकार से कहा, 3 दिन में चुनाव दिशानिर्देश बनाएं
File photo
नई दिल्ली। भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को आगामी महीनों में चुनाव वाले प्रदेशों को मतदान के मद्देनजर दिशानिर्देश बनाने को कहा है। आयोग ने कोरोना महामारी के बीच मतदान प्रक्रिया को सुचारु रूप से चलाने के लिए इन राज्यों से तीन दिनों के अंदर विस्तृत दिशानिर्देश बनाने के लिए कहा है और इस बारे में केंद्रीय निकाय को सूचित करने के लिए कहा है।
दिशानिर्देशों के आधार पर, आयोग ने निर्देश देते हुए कहा कि ऐसे राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) भी चुनाव प्रचार और संबंधित राज्यों में मतदान को लेकर एक समग्र योजना तैयार करेंगे।
इन राज्यों से रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद, ईसीआई अन्य कदम उठाएगी।
आयोग की आज इस मुद्दे पर यहां एक बैठक हुई थी। ईसीआई ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के विचार और सुझाव पर भी विचार किया है।
चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार की राजनीतिक पार्टियों से सुझाव मांगे थे कि कैसे आगामी विधानसभा चुनाव करवाए जाए। साथ ही आयोग ने सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करवाने के लिए मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने पर भी सुझाव मांगे थे।
बिहार में अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने की संभावना है, जो पहले से ही बाढ़ और कोरोना के दोहरे चुनौती को झेल रहा है।