- Home
- /
- बिहार चुनाव 2020
- /
- नीतीश ने कहा - आठ-आठ,...
नीतीश ने कहा - आठ-आठ, नौ-नौ बच्चा-बच्ची पैदा करता है, तेजस्वी बोले - उनके कुवचन मेरे लिए आशीर्वाद
जनज्वार। जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक चुनावी सभा में बिना नाम लिए लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निजी हमले के बाद महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के मेरे प्रति कुवचन मेरे लिए उनका आशीर्वाद है। नीतीश ने एक चुनावी सभा में कहा था कि 'उनको' बेटियों पर भरोसा नहीं था।
#WATCH हमारे बहाने नीतीश जी PM जी को निशाना बना रहे हैं,PM जी 6-7 भाई-बहन हैं।हमने पहले भी कहा है कि नीतीश जी थक चुके हैं वो हमें कितना भी गाली दें लेकिन वो बेरोज़गारी,गरीबी पर बात नहीं करना चाहतें।अगर ऐसी बोली वो बोलते हैं तो वो महिलाओं की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहें:तेजस्वी यादव pic.twitter.com/uEtk75Hjn3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2020
नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि किसी को चिंता है आठ-आठ, नौ-नौ बच्चा-बच्ची पैदा करता है। बेटी पर भरोसा ही नहीं है, कई बेटी हो गई तब बेटा हुआ और आप सोच सकते हैं कैसा बिहार बनाना चाहते हैं। क्या ऐसा ही बिहार बनाना चाहते हैं।
WATCH: आठ-आठ, नौ-नौ बच्चा बच्चा पैदा करता है. बेटी पर भरोसा ही नहीं, कई बेटियाँ हो गईं, तब बेटा पैदा हुआ. ये कैसे बिहार बनाना चाहते हैं ? यही लोग आदर्श हैं तो सोचिए बिहार का क्या हाल होगा: @NitishKumar #BiharElections2020 pic.twitter.com/5uawTcjjxf
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) October 27, 2020
तेजस्वी यादव ने इस पर मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार की मेरे परिवार पर टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना है, उनके भी छह भाई-बहन हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के वचन महिलाओं एवं माताओं की भावनाओं का अपमान है। वे मुख्य मुद्दों भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं।
By commenting on my family, Nitish Kumar is targeting PM Modi as he also has 6 siblings. Using such language, Nitish Kumar has insulted women & my mother's sentiments. They don't speak on main issues including inflation, corruption, unemployment etc. : RJD Leader Tejashwi Yadav pic.twitter.com/6LTp4tjnxh
— ANI (@ANI) October 27, 2020
तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट कर भी कहा: आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक.मानसिक रूप से थक चुके हैं इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोलें। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ।
आदरणीय नीतीश जी मेरे बारे में कुछ भी अपशब्द कहे वो मेरे लिए आशीर्वचन है। नीतीश जी शारीरिक-मानसिक रूप से थक चुके है इसलिए वो जो मन करे, कुछ भी बोले। मैं उनकी हर बात को आशीर्वाद के रूप में ले रहा हूँ।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 27, 2020
इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।
इस बार बिहार ने ठान लिया है कि रोटी-रोजगार और विकास के मुद्दों पर ही चुनाव होगा।