Begin typing your search above and press return to search.
अंधविश्वास

Kushinagar News : तंत्र विद्या में प्रसिद्धि पाने के लिए तांत्रिक ने ली भू-समाधि, कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने गड्ढे से निकाला बाहर

Janjwar Desk
7 Oct 2022 8:09 AM GMT
Kushinagar News : तंत्र विद्या में प्रसिद्धि पाने के लिए तांत्रिक ने ली भू-समाधि, कड़ी मशक्क्त के बाद पुलिस ने गड्ढे से निकाला बाहर
x
Kushinagar News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तंत्र-मंत्र के चक्कर में शारदीय नवरात्रि के नवमी की रात तुर्कपट्टी थाने के गांव मछरिया के पांडेय पट्टी में समाधि लेने जा रहे बुजुर्ग तांत्रिक को पुलिस ने किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला...

Kushinagar News : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तंत्र-मंत्र के चक्कर में शारदीय नवरात्रि के नवमी (बीते मंगलवार) की रात तुर्कपट्टी थाने के गांव मछरिया के पांडेय पट्टी में समाधि लेने जा रहे बुजुर्ग तांत्रिक को पुलिस ने किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला। स्वजन को सौंपकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तांत्रिक द्वारा यह कार्य स्वजन व ग्रामीणों को बिना बताए ही गुपचुप तरीके से किया जा रहा था कि ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई। इस दौरान भजन-कीर्तन भी चल रहा था, पुलिस को देखते ही कीर्तन मंडली में शामिल महिला-पुरुष भाग निकले।

समाधि लेने के लिए गड्ढा खोदकर रखा था तैयार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गांव के ही लल्लन ऊर्फ साधु यादव द्वारा देवरिया जनपद के गांव मुसहरी से कीर्तन मंडली बुलाई गई थी। गुपचुप तरीके से गांव के बाहर भजन कीर्तन चल रहा था। लल्लन पहले से ही समाधि लेने की योजना के तहत बगल में गड्ढा खोद कर तैयार कर रखा था। भजन-कीर्तन के दौरान उसने खुद के समाधि लेने की घोषणा की। इसके बाद गड्ढे में प्रवेश किया और अपने ऊपर मिट्टी डालने लगा। कीर्तन मंडली में शामिल लोग जयकारा लगाने लगे। वहीं इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।

पुलिस ने तांत्रिक को जबरन निकाला बाहर

बता दें कि मौके पर पुलिस पहुंची तो कीर्तन मंडली के सदस्य भाग चले। पुलिस कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर जबरन बुजुर्ग तांत्रिक को गड्ढे से बाहर निकाला। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह का कहना है कि पूछताछ में तांत्रिक ने बताया है कि तंत्र विद्या सिद्ध करने के लिए वह ऐसा कर रहा था। उसकी पत्नी व दो बच्चों की मौत हो चुकी है। घर पर बेटी पूनम व दो नाती साथ रहते हैं। उनको भी इसके बारे में उसने कुछ नहीं बताया था।

प्रसिद्धि के लिए अपनी समाधि लेने जा रहा था तांत्रिक

इसके साथ ही पुलिस की जांच में यह बात भी सामने आई है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में दूर दराज के लोग उसके पास आते हैं। अपनी प्रसिद्धि या खुद को अमर साबित करने के लिए भी ऐसा करने जा रहा था। साथ ही थाना प्रभारी ने बताया कि कीर्तन मंडली में शामिल लोगों के बारे में भी पता किया जा रहा है तो अन्य पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।

Next Story

विविध