Begin typing your search above and press return to search.
अंधविश्वास

Madhya Pradesh News : लंपी वायरस से परेशान लोगों ने लिया टोने-टोटके का सहारा, गांव की दुकानें बंद रखीं, राजमार्ग पर किया चक्का जाम

Janjwar Desk
1 Oct 2022 6:00 AM GMT
Madhya Pradesh News : लंपी वायरस से परेशान लोगों ने लिया टोने-टोटके का सहारा, गांव की दुकानें बंद रखीं, राजमार्ग पर किया चक्का जाम
x

Madhya Pradesh News : लंपी वायरस से परेशान लोगों ने लिया टोने-टोटके का सहारा, गांव की दुकानें बंद रखीं, राजमार्ग पर किया चक्का जाम

Madhya Pradesh News : लंपी वायरस के कहर से परेशान तलकपुरा के ग्रामीणों ने लंपी वायरस के प्रकोप के चलते बुजुर्गों द्वारा सुझाए गए टोने-टोटके के तहत गांव की दुकानें बंद रखीं और साथ ही अपने खेतों में भी काम करने नहीं गए...

Madhya Pradesh News : लंपी वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सभी राज्यों में रोज नए-नए लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे है। लंपी वायरस से तमाम गायें मौत के मुंह में जा रही हैं। पशुपालकों में हड़कंप मचा हुआ है। अब इससे बचने के लिए मध्य प्रदेश के खरगोन के एक गांव में ग्रामीणों ने टोने - टोटके का सहारा लिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सेगाव तहसील के तलकपुरा के ग्रामीणों ने गौवंश में लंपी वायरस को लेकर ग्राम बंद कर खड़वा वडोदरा राजमार्ग पर चक्का जाम भी किया।

45 मिनट तक राजमार्ग पर किया गया चक्का जाम

बता दें कि लंपी वायरस के कहर से परेशान तलकपुरा के ग्रामीणों ने लंपी वायरस के प्रकोप के चलते बुजुर्गों द्वारा सुझाए गए टोने - टोटके के तहत बीते शुक्रवार को गांव की दुकानें बंद रखीं और साथ ही अपने खेतों में भी काम करने नहीं गए। इसके साथ ही ग्रामीणों ने करीब 25 मिनट तक खंडवा वडोदरा राजमार्ग पर चक्का जाम भी कर दिया।

लंपी वायरस से छुटकारे के लिए टोने-टोटके का सहारा

तलकपुर के पूर्व सरपंच रधुवीर सिंह का कहना है कि गांव में करीब 150 गौवंश लंपी वायरस से प्रभावित हैं और 11 गाय और नौ बैल मर भी चुके हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि ग्रामीण चिंता में हैं और पशु विभाग उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि ग्रामीण निजी चिकित्सकों से इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं। इसके साथ ही अन्य ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्गों की परंपरा और टोने टोटके के तहत वह अपने खेतों में नहीं गए और दुकान भी बंद कर गांव की सीमा पर जाकर पूजा अर्चना की। साथ ही उन्होंने बताया कि उन लोगों ने पुरे दिन गांव में किसी को अंदर आने नहीं दिया और न ही वो लोग गांव से बाहर गए। ग्रामीणों का कहना है कि प्रक्रिया काकड़ बंधन या ग्राम बंधन कहलाती है।

चक्का जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रामीणों ने खंडवा वड़ौदरा राजमार्ग पर करीब 45 मिनट तक चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन भी किया। खरगोन के उपसंचालक पशु सी के रत्नावत का कहना है कि विभाग लगातार लंपी वायरस से ग्रसित गायों का उपचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में पूरे जिले की गौशालाओं की आठ हजार गायों को टीके लगा दिए गए थे, इसके बाद जनसहयोग से प्राप्त 45000 वैक्सीन भी लगाई गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि शुक्रवार को विभाग को एक लाख वैक्सीन और प्राप्त हो चुकी हैं तथा शिविर लगाकर उपचार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तलक पुरा में भी विभाग ने लगातार काम किया है किंतु सरपंच और पूर्व सरपंच के आपसी समन्वय के अभाव के चलते ग्रामीण इसे मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच तथा अन्य ग्रामीणों के दावे गलत हैं।

Next Story

विविध