Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

भारत में कोरोना का हर दिन टूट रहा नया रिकॉर्ड, अब 24 घंटे में सामने आये 95735 नये पॉजिटिव और 1172 की मौत

Janjwar Desk
10 Sep 2020 5:40 AM GMT
भारत में कोरोना का हर दिन टूट रहा नया रिकॉर्ड, अब 24 घंटे में सामने आये 95735 नये पॉजिटिव और 1172 की मौत
x

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

बुधवार 9 सितंबर को एक ही दिन में रिकॉर्ड 11,29,756 टेस्ट किए और अब तक टेस्ट किए गए नमूनों की कुल संख्या 5,29,34,433 है...

जनज्वार। कोरोना में भारत हर रोज नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के रिकॉर्ड 95 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं 1200 के करीब मरीजों की मौत दर्ज की गई है।

गौरतलब है कल 9 सितंबर तक कोरोना वायरस के 5,29,34,433 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 11,29,756 सैंपल की टेस्टिंग बुधवार 9 सितंबर को की गयी।

कोरोना मरीजों का यह आंकड़ा इसी तरह बढ़ता रहा तो जल्द ही हम अमेरिका को पछाड़कर नंबर वन पर विराजमान होंगे।

24 घंटों में 95735 केस आने की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 1,172 मौतें दर्ज की गई हैं, जो अब तक के एक दिन में होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं भारत में मंगलवार 8 सितंबर को 1,133 मौतें दर्ज कीं गई थीं और 29 जुलाई को 1,129 मौतें हुईं थी। भारत प्रतिदिन होने वाली मौतों के मामले में अब अमेरिका को पीछे कर रहा है। गौरतलब है कि अमेरिका महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।

भारत में 30 जनवरी को पहला मामला सामने आया था, जिसके बाद कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है।

सामने आए कुल 44,65,863 मामलों में से, 9,19,018 मामले सक्रिय हैं, और 34,71,783 लोग अब तक इससे उबर चुके हैं, जबकि 75,062 लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, रिकवरी दर 77.77 प्रतिशत है, मृत्यु दर 1.69 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। मंत्रालय के अनुसार, सक्रिय मामलों में उनका योगदान 62 प्रतिशत से अधिक है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने बुधवार 9 सितंबर को एक ही दिन में रिकॉर्ड 11,29,756 टेस्ट किए और अब तक टेस्ट किए गए नमूनों की कुल संख्या 5,29,34,433 है।

Next Story

विविध