Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार, दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है भारत

Janjwar Desk
17 July 2020 10:53 AM GMT
देश में कोरोना के मामले 10 लाख के पार, दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है भारत
x
भारत इस समय कोरोना प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर है। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है, ब्राजील में अबतक 20,12,151 मामले हैं तो वहीं अमेरिका में 35,74,371 मामले हैं....

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। देश में अब संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। बीते सिर्फ तीन दिनों के भीतर देशभर में एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए। वहीं पिछले महज 20 दिनों के भीतर कोविड 19 के पांच लाख मामले सामने आए। इस महामारी से भारत में मरने वालों की संख्या 25,602 तक पहुंच गई है।

भारत इस समय कोरोना प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर है। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका पहले और ब्राजील दूसरे स्थान पर है। ब्राजील में अबतक 20,12,151 मामले हैं तो वहीं अमेरिका में 35,74,371 मामले हैं। अमेरिका में अबतक इस महामारी के कारण 1,38,339 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं ब्राजील में 76,668 लोग महामारी के चलते मारे गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से अब तक 612,814 लोग ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट करीब 63 फीसदी है। 3,42,473 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 34,956 मामले के सामने आने के बाद देश में कोरोना का आंकड़ा दस लाख के पार चला गया है।

शुक्रवार 17 जुलाई तक भारत में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 10,08,480 मामले सामने आए हैं। भारत में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात और उत्तर प्रदेश सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्य हैं जहां से हर रोज हजारों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं।

महाराष्ट्र में अबतक 2,84,281 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 11,194 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,14,648 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं तमिलनाडु में कोरोना के कुल 1,56,369 मामले सामने आ चुके हैं, वहां 2,236 लोगों की इससे मौत हो चुकी है जबकि 1,07,416 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1,18,545 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 3,545 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि मात्र 14,407 लोग ही इससे ठीक हुए हैं।

Next Story

विविध