Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

Covid-19 Updates : भारत में कोरोना के चौथी लहर की आहट, डेली मामलों में 41% का उछाल

Janjwar Desk
8 Jun 2022 9:43 AM IST
Italy News : एक साथ मंकीपॉक्स, कोविड 19, और एचआईवी से संक्रमित हुआ शक्श, दुनिया का पहला मामला
x

Italy News : एक साथ मंकीपॉक्स, कोविड 19, और एचआईवी से संक्रमित हुआ शक्श, दुनिया का पहला मामला  

Covid-19 Updates : पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 5,233 नए केस दर्ज किए गए। यह एक दिन पहले के 3,714 मामले के लिहाज से लगभग 41% फीसदी ज्यादा है। वहीं महाराष्ट्र में एक ही दिन में 81 फीसदी ज्यादा मामले सामने आये हैं।

Covid-19 Updates : देशभर में एक बार फिर कोरोना मामलों ( Corona Cases ) में अचानक बढ़ोतरी ने सबको चिंता में डाल दिया है। ताजा अपडेट के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 5,233 नए केस दर्ज किए गए। यह एक दिन पहले के 3,714 मामले के लिहाज से लगभग 41% फीसदी ज्यादा है। वहीं महाराष्ट्र में एक ही दिन में 81 फीसदी ज्यादा मामले सामने आये हैं। कोरोना ( Corona ) में अचानक आये इस बढ़ोतरी ने सबको सकते में डाल दिया है। माना जा रहा है कि यह भारत कोरोना के चौथी लहर की आहट है।

महाराष्ट्र में नया ट्रेंड खतरे की घंटी तो नहीं!

अकेले महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस ( Corona virus ) संक्रमण के 1,881 नए मामले सामने आये। एक ही दिन में कोविड ( Covid-19 ) के नए मामलों में 81 फीसदी का उछाल देखा गया है जो कि चिंता में डालने वाली बात है। 18 फरवरी के बाद पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा केस दर्ज किए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक बी.ए.5 का केस भी रिपोर्ट हुआ है। कोरोना का यह ट्रेंड खतरे की घंटी है।

वहीं महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 1,242 नए मामले रिपोर्ट हुए जो कि सोमवार की तुलना में दोगुने हैं। राहत की बात यह है कि 24 घंटे के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। 6 जून को राज्य में कुल 1036 केस मिले थे वहीं मुंबई में 676 मामले सामने आए थे। खास बात यह है कि सप्ताहांत में कम जांच होने की वजह से सोमवार को केस कम हो सकते हैं।

बीजे मेडिकल कॉलेज की जीनोम सेक्वेंसिंग के मुताबिक पुणे की 31 वर्षीय महिला को बी. ए.5 का संक्रमण हुआ है। रिलीज में कहा गया कि महिला को कोई लक्षण नहीं था और वह होम आइसोलेशन में है।

अब तक कुल 4,31,90,282 केस सामने आए हैं। इनमें कोरोना के एक्टिव केस 28, 857 है। अब तक कोरोना से कुल 4,26,36,710 लोग ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 3,345 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के कारण 5,24,715 लोग जान गंवा चुके हैं। राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत देशभर में 194.43 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है।

Covid-19 Updates : बता दें कि भारत में कोरोना टीकाकरण ( Corona Vaccination ) कार्यक्रम के अन्तर्गत अभी तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध