Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

'लव यू जिंदगी' गाने के साथ झूमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई कोरोना पीड़ित लड़की की भी थम गयीं सांसें

Janjwar Desk
14 May 2021 3:47 AM GMT
लव यू जिंदगी गाने के साथ झूमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई कोरोना पीड़ित लड़की की भी थम गयीं सांसें
x
'लव यू जिंदगी' गर्ल जिंदगी की लड़ाई लड़ते लड़ते उसने दुनिया को अलविदा कह दिया, सोशल मीडिया पर उसका झूमते हुए वीडियो इतना वायरल हुआ था कि वह कई दिनों तक ट्रेंड में रही...

जनज्वार। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक कोरोना पॉजिटिव लड़की का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह आक्सीजन मास्क के साथ 'लव यू जिंदगी....' गाने के साथ झूम रही है और जीने की एक उम्मीद जगा रही है, अब उस लड़की ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

दिल्ली के एक हॉस्पिटल में आक्सीजन बेड पर कोरोना पॉजिटिव लड़की का 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूमते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे उसका इलाज कर रहीं डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर डाला था और वह देखते ही देखते वायरल हो गया था। बहुत क्रिटिकल कंडीशन में भी हॉस्पिटल से वीडियो के जरिए 'जियो तो हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो' का संदेश देने वाली सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस लड़की की गुरुवार 13 मई को कोरोना से मौत हो गई। लड़की की मौत की जानकारी उसी डॉक्टर मोनिका लंगेह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है, जिन्होंने उत्साह से भरा लड़की का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था।

गौरतलब है कि दिल्ली के एक अस्पताल में काम करने वाली डॉक्टर मोनिका लंगेह ने 8 मई को एक वीडियो ट्वीट किया था, जिसमें 30 साल की एक लड़की बेड पर ही 'लव यू जिंदगी' गाने पर झूम रही थी, इतने उत्साह से भरे पलों को उन्होंने वीडियो में कैद कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था, मगर कल 13 मई की रात उस लड़की की मौत हो गयी। यह खबर भी डॉ. मोनिका लंगेह ने अपने ट्विटर के माध्यम से शेयर की है। लिखा है, मैं बहुत दुखी हूं... हमने इस ब्रेव सोल को खो दिया। प्लीज, परिवार और बच्चों के लिए प्रार्थना कीजिए कि वह इस नुकसान को सह सकें।'

एक अन्य ट्वीट में वीडियो साझा कर डॉ. मोनिका लंगेह ने बताया था कि मृतक लड़की सिर्फ 30 साल की है। वह बहुत गंभीर हालत में थी। आईसीयू नहीं मिला तो कोविड इमरजेंसी में ही उसका इलाज शुरू किया गया था। पिछले 10 दिनों से उसका इलाज चल रहा था और वह एनआईवी सपोर्ट पर थी। उसे रेमडेसिविर भी दिया गया, प्लाज्मा थेरेपी भी हुई, मगर उसे बचाया नहीं जा सका। जिंदादिली से भरी लड़की ने आखिरकार दुनिया को अलविदा कह दिया।

बकौल डॉ. मोनिका सोशल मीडिया पर वायरल हुई लड़की ने मरने से पहले एक गाना चलाने की गुजारिश की थी, जिसे अस्पताल ने मान लिया था।'

10 मई को डॉ. मोनिका ने ही ट्वीट करके बताया था कि लड़की को ICU बेड मिल गया है, मगर उसकी हालत लगातार खराब हो रही है। अंत में जिंदगी की लड़ाई लड़ते लड़ते उसने दुनिया को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर उसका झूमते हुए वीडियो इतना वायरल हुआ था कि वह कई दिनों तक ट्रेंड में रही।

Next Story

विविध