Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

कोरोना वायरस से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

Janjwar Desk
11 Aug 2020 5:34 PM IST
कोरोना वायरस से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन
x
सुबह ही राहत इंदौरी ने ट्वीट किया था, कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ...

भोपाल। मशहूर शायर और कवि राहत इंदौरी की कोरोना वायरस से मौत की खबर सामने आ रही है। राहत इंदौरी ने इससे पहले अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी थी कि वह भी कोविड 19 के चपेट में आ गए हैं। राहत इंदौरी ने इससे पहले अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी थी कि वह भी कोविड 19 के चपेट में आ गए हैं।

उन्होंने अपने ट्वीट में बताया था कि 'कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।

राहत इंदौरी के निधन की खबर मिलते ही उनके चाहने वाले अब अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्रा ने उनकी शायरी को फेसबुक में शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा,'अलविदा राहत इंदौरी साहब! ... देश की एक बेबाक़ आवाज़ चली गई।'सभी का ख़ून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है...' उनका जाना हम सबके लिए बेहद दुखद है।'

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'अपने हाकिम की फकीरी पे तरस आता है जो गरीबों से पसीने की कमाई मांगे' राहत इंदौरी जी। बेबाक शायर राहत इंदौरी जी नहीं रहे। अल्लाह तआला से इल्तिजा है कि राहत इंदौरी जी को जन्नत बक्शे।

वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कितना बेरहम है साल 2020 राहत इंदौरी आप याद आओगे।'

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने लिखा, 'ये केचियाँ हमें उड़ने से खाक रोकेंगी, की हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।' राहत इंदौरी साहब!! आपकी पंक्तियाँ हमेशा हमारा हौसला बढ़ाए रखेगी और हमारा मार्गदर्शन करेंगी। ओम शांति!'


Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध