Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

राहुल गांधी का कोरोना टेस्ट भी निकला पॉजिटिव, बोले मेरे सम्पर्क में आने वाले करें सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन

Janjwar Desk
20 April 2021 10:30 AM GMT
राहुल गांधी का कोरोना टेस्ट भी निकला पॉजिटिव, बोले मेरे सम्पर्क में आने वाले करें सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन
x
राहुल ने ट्वीट कर बताया कि मामूली लक्षण दिखाई देने के बाद जांच कराया, जिसमें कोरोना से संक्रमित होने का पता चला....

जनज्वार डेस्क। कोरोना की दूसरी लहर बेहद तेजी से फैल रही है। प्रत्येक दिन लाख से कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के बाद अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी कोविड पॉजिटिव हो गए हैं।

राहुल ने ट्वीट कर बताया, 'मामूली लक्षण दिखाई देने के बाद जांच कराया, जिसमें कोरोना से संक्रमित होने का पता चला'। उन्होंने आगे अपील की है कि जो लोग हाल के दिनों में उनके संपर्क में आए हों, कृपया सभी सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें।

बता दें कि एक दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का कोविड टेस्ट भी पॉजिटिव आया था। उनका दिल्ली के एम्स में उपचार चल रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर पिछले साल के मुकाबले कई मायनों में अलग है। पिछली लहर में डेली कोरोना केस का अधिकतम आंकड़ा करीब 98 हजार था जबकि इस बार यह 3 लाख के करीब पहुंच चुका है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के पास उपलब्ध आंकड़ों का विश्लेषण करने से यह भी पता चल रहा है कि इस बार कोविड-19 मरीजों में पहले के मुकाबले सांस लेने की समस्या बढ़ी है।

Next Story

विविध