Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी हुआ कोरोना, देश में बीते 24 घंटों में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

Janjwar Desk
10 Aug 2020 9:13 AM GMT
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी हुआ कोरोना, देश में बीते 24 घंटों में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत
x

file photo

पूर्व राष्ट्रपति ने लोगों से अपील की है कि जो लोग पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए हैं, उनसे खुद को आइसोलेट करने और और कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध करता हूं....

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि वह कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और कोरोना जांच कराने के लिए कहा है। पूर्व राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा, 'एक अलग प्रोसीजर के लिए अस्पताल जाने पर, मैं आज आज कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। जो लोग पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उनसे खुद को आइसोलेट करने और और कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध करता हूं।'

जैसे ही दिग्गज कांग्रेसी नेता मुखर्जी ने इस बारे में जानकारी दी, कई नेता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करने लगे। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान ने ट्वीट किया, 'मैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर से चिंतित हूं। मैं ईश्वर से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'

पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख चौधरी अनिल कुमार और कई अन्य नेताओं ने भी मुखर्जी के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की।


गौरतलब है कि भारत में कोरोना के 62,064 ने मामले आने के साथ सोमवार को कुल मामलों की संख्या 2,215,074 तक पहुंच गई। पिछले 24 घंटों में 1,000 से अधिक लोगों की मौत के साथ, कोरोना से देश में अब तक 44,386 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध