Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

पॉजिटिव न्यूज : भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट पहुंचा 90 परसेंट, 71 लाख लोग हुए ठीक

Janjwar Desk
25 Oct 2020 8:22 AM GMT
पॉजिटिव न्यूज : भारत में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट पहुंचा 90 परसेंट, 71 लाख लोग हुए ठीक
x
फिलहाल हमारे देश में अब 6 लाख 68 हजार 154 एक्टिव कोरोना केस हैं, जो अब तक हुए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या का 8.50 फीसदी है, जबकि 70 लाख 78 हजार 123 लोग अब तक कोरोना से जंग जीत चुके हैं...

जनज्वार। कोरोना महामारी के बीच तमाम नकारात्मक खबरों और लगातार इसके फैलते जाने के बीच एक अच्छी खबर यह है कि देश में कोरोना का रिकवरी रेट बहुत अच्छा हुआ है। हमारे देश में 90 फीसदी रिकवरी रेट पहुंच चुका है। अब तक 71 लाख लोग ठीक होकर अपने घर पहुंचे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में मिले 50,129 केसों में से 79 फीसदी 10 राज्यों में से हैं। सर्वाधिक नए मरीजों के मामले में केरल ने महाराष्ट्र को पीछे छोड़ दिया है।

एक तरफ महाराष्ट्र में लगातार मरीजों की संख्या घट रही है तो केरल में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटों में केरल में 8253 केस सामने आए तो महाराष्ट्र में 6417 और कर्नाटक में 4,471 मरीज सामने आये।। पश्चिम बंगाल में 4,148 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये तो दिल्ली में 4,116 लोग इस वायरस की चपेट में आए। इसके बाद आंध्र प्रदेश (3,342), तमिलनाडु (2,886), उत्तर प्रदेश (2,178), छत्तीसगढ़ (2,011) और राजस्थान (1,852) का नंबर है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 50,129 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले और 62,077 मरीज जो अस्पतालों में भर्ती थे, वो ठीक होकर अपने घर गये। फिलहाल हमारे देश में अब 6 लाख 68 हजार 154 एक्टिव कोरोना केस हैं, जो अब तक हुए कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या का 8.50 फीसदी है, जबकि 70 लाख 78 हजार 123 लोग अब तक कोरोना से जंग जीत चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आज रविवार 25 अक्टूबर को बताया गया कि पिछले एक सप्ताह में हर दिन कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या हजार से कम रही है, जबकि 2 अक्टूबर के बाद से यह आंकड़ा 1100 से भी कम है।

Next Story

विविध