1000 डॉक्टर डबल वैक्सीन के बाद भी मर गए किस बात के डॉक्टर, बिना डिग्री मैं सबका डॉक्टर- स्वामी रामदेव
(एलोपैथी बनाम बाबा आयुर्वेद : विवादित बयानों से मुसीबत में घिरे बाबा रामदेव)
जनज्वार ब्यूरो। स्वामी रामदेव और विवादों का चोली दामन का साथ रह है। उनके यह विवाद इस कोरोना काल मे और भी खुलकर सामने आ रहे हैं। धार्मिक चैनल आस्था पर प्रसारित उनके एक कसरती वीडियो में स्वामी रामदेव ने जमकर डॉक्टरों का मजाक उड़ाया है। इस वीडियो में रामदेव कहते हैं 'डॉक्टर बनना है तो मुझ सा बन, जिसके पास कोई डिग्री नहीं है और सारे इलाज हैं।'
दरअसल स्वामी रामदेव का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्वामी रामदेव मंच पर उल्टा लेटकर योग दिखा रहे हैं। उनने किसी का जिक्र करते हुए कहा कि फलाने ने कहा मुझे डॉक्टर बनना है। टर बनना है, टर.. टर..टर, डॉक्टर। स्वामी रामदेव ने अगले ही पल कहा कि '1000 डॉक्टर डबल वैक्सीन लगवाने के बाद भी मर गए।'
भारत के स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी के बावजूद ये कारोबारी खुलेआम
— Vinod Kapri (@vinodkapri) May 24, 2021
ना सिर्फ़ 1000 डॉक्टरों की मौत का मज़ाक़ उड़ा रहा है बल्कि
Vaccination पर भी क्रूर अट्टहास कर रहा है और कह रहा है कि बिना डिग्री वाला रामदेव ही डॉक्टर है।
इस ढोंगी को जेल में होना चाहिए। pic.twitter.com/fINi7PU2gi
रामदेव ने मंच से यह बात दो बार बोली। रामदेव ने आगे कहा कि जो खुद अपनी जान ना बचा सके वो किस बात का डॉक्टर। उनने कहा कि 'डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बन, जिसके पास कोई डिग्री नहीं है और सबका डॉक्टर है।' आगे रामदेव ने हंसते हुए अंग्रेजी में यह बात कही 'without any digree, with dignity i am a doctor'।
इससे पहले 8 मई को रामदेव ने हरिद्वार के योगग्राम में अपने योग शिविर के दौरान कोरोना मरीजों और डॉक्टरों का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि 'लोग ऑक्सीजन के अभाव में मर रहे हैं जबकि भगवान ने मुफ्त में ऑक्सीजन दे रखी है। ऑक्सीजन की कमी पड़ गई है, भगवान ने सारा ब्रह्मांड भर रखा है ऑक्सीजन से, सही से ले तो ले बावड़े।'
इस वायरल वीडियो में रामदेव इतने पर ही नहीं रुके। वो आगे कहते हैं कि 'बाहर सिलेंडर-सिलेंडर करते फिर रहे हैं। दोनों नाकों को पकड़ कर वो कहते हैैं कि ये सिलेंडर देखो हुंह, सिलेंडर कम पड़ गए।' इसके बाद रामदेव ने एक बार फिर सनसनीखेज दावा करते हुए कह दिया है की 'जिनका ऑक्सीजन लेवल 70-80 तक आ गया था, मैंने उन्हें अनुलोम विलोम और योगाभ्यास से ठीक कर दिया।'
रामदेव के इस बयान को लेकर देश मे काफी किरकिरी हुई थी। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन उन्हें महज अपने शब्द वापस लेने के लिए कह सके।
संपूर्ण देशवासियों के लिए #COVID19 के खिलाफ़ दिन-रात युद्धरत डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्यकर्मी देवतुल्य हैं।
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 23, 2021
बाबा @yogrishiramdev जी के वक्तव्य ने कोरोना योद्धाओं का निरादर कर,देशभर की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई।
मैंने उन्हें पत्र लिखकर अपना आपत्तिजनक वक्तव्य वापस लेने को कहा है। pic.twitter.com/QBXCdaRQb1
रामदेव ने बतौर माफी पत्र तो लिखा लेकिन पतंजलि और रामदेव की तरफ से लिखे गए इस पत्र में कहीं से भी यह नहीं झलकता की उन्हें अपने इस बयान को लेकर खेद है। बल्कि पत्र में ठीक से पढ़ने पर समझ आता है कि रामदेव अपने किये पर प्रशंशा चाह रहे हैं।
माननीय श्री @drharshvardhan जी आपका पत्र प्राप्त हुआ,
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) May 23, 2021
उसके संदर्भ में चिकित्सा पद्दतियों के संघर्ष के इस पूरे विवाद को खेदपूर्वक विराम देते हुए मैं अपना वक्तव्य वापिस लेता हूँ और यह पत्र आपको संप्रेषित कर रहा हूं- pic.twitter.com/jEAr59VtEe
रामदेव के पत्र के जवाब में फिर डॉ. हर्षवर्धन ने लिखा- बाबा रामदेव जी ने एलोपैथिक चिकित्सा पर अपना बयान वापस लेकर जिस तरह पूरे मामले को विराम दिया है, वहस्वागतयोग्य व उनकी परिपक्वता का परिचायक है। हमें पूरी दुनिया को दिखाना है कि भारत के लोगों ने किस प्रकार डट कर कोविड 19 का सामना किया है। नि:संदेह हमारी जीत निश्चित है।
बाबा @yogrishiramdev जी ने एलोपैथिक चिकित्सा पर अपना बयान वापस लेकर जिस तरह पूरे मामले को विराम दिया है, वह
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) May 23, 2021
स्वागतयोग्य व उनकी परिपक्वता का परिचायक है।
हमें पूरी दुनिया को दिखाना है कि भारत के लोगों ने किस प्रकार डट कर #COVID19 का सामना किया है। नि:संदेह हमारी जीत निश्चित है ! https://t.co/0XVXULVrH0
वहीं दूसरी ओर पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने अपने ट्वीट मेकह रहे हैं- पूरे देश को क्रिश्चेनिएटी में कन्वर्ट करने के षड्यंत्र के तहत रामदेव जी को टारगेट करके योग एवं आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है। देशवासियों, अब तो गहरी नींद से जागो नहीं तो आने वाली पीढ़ियां तुम्हें माफ नहीं करेंगी।
पूरे देश को #Christianity में convert करने के षड्यंत्र के तहत, @yogrishiramdev जी को target करके #योग एवं #आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है। देशवासियों, अब तो गहरी नींद से जागो🙏 नहीं तो आने वाली पीढ़ियां तुम्हें माफ नहीं करेंगी। pic.twitter.com/XADqXiGJIT
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) May 24, 2021