Begin typing your search above and press return to search.
कोविड -19

योगी सरकार का सख्त फैसला- हर रविवार को UP में रहेगा लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर होगा 10000 का जुर्माना

Janjwar Desk
16 April 2021 11:30 AM GMT
योगी सरकार का सख्त फैसला- हर रविवार को UP में रहेगा लॉकडाउन, मास्क न पहनने पर होगा 10000 का जुर्माना
x
यूपी सरकार ने हर रविवार को राज्य तो पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है। इसे साप्ताहिक बंदी का नाम दिया गया है, इसमें आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बन्द रहेगा....

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। अब हर रविवार को उत्तर प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इसके अलावा अब किसी को भी पहली बार मास्क न लगाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा। वहीं अगर दूसरी बार भी बिना मास्क का पकड़ा गया तो उसे दस हजार तक का जुर्माना देना पड़ेगा।

यूपी सरकार ने हर रविवार को राज्य तो पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया है। इसे साप्ताहिक बंदी का नाम दिया गया है। इसमें आवश्यक सेवाओं के अलावा सब कुछ बन्द रहेगा।

बता दें कि इससे पहले गुरुवार 15 अप्रैल को ही राज्य में घोषणा हुई थी कि राज्य में सारे स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी टाल दी गई हैं। बता दें कि गुरुवार को ही राज्य में महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए थे। यहां एक दिन में 22,439 मामले दर्ज हुए थे और इस अवधि में 104 मौतें हुई थीं। नए मामले इतनी बड़ी संख्या में लगातार दूसरे दिन सामने आए थे। बुधवार को एक दिन में 20,510 केस दर्ज हुए थे।

राज्य के 10 जिलों में कल ही नाइट कर्फ्यू की भी घोषणा की गई थी। सूबे के 10 जिलों में शाम को 7 बजे से सुबह 8 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर शामिल हैं। लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज राज्य में कोविड से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं।

वाराणसी में अभी कल बाहर से आने वालों से अपील की गई है कि बहुत जरूरी न हो तो वो न आएं। वहीं शहर के मंदिरों में प्रवेश करने के लिए निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट भी अनिवार्य कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार को पूरे देश में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हाई आए हैं। आज सुबह तक पिछले 24 घंटों में 2,17,353 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

Next Story

विविध