Aaj Ka Sone Ka Bhav 06 November 2022 : सोने की चमक हुई महंगी, चांदी के भाव भी उछले, जानिए क्या है आज गोल्ड का रेट
Aaj Ka Sone Ka Bhav 06 November 2022 : सोने की चमक हुई महंगी, चांदी के भाव भी उछले, जानिए क्या है आज गोल्ड का रेट
Aaj Ka Sone Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today, 06 November 2022 : भारतीय बाजार में आज सोना चांदी का कारोबार शुरू हो चुका है। बता दें कि भारतीय बाजार में भारत में आज सोना 550 रुपया महंगा होकर 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। कहा जाता है कि निवेशक सोने (Gold) को सबसे भरोसेमंद निवेश मानते हैं। अब त्योहार का सीजन शुरु हो गया है। दशहरा नजदीक है। ऐसे में भारतीय अधिक मात्रा में सोने की खरीददारी करेंगे। यही हाल चांदी का भी है। वह 4,400 रुपया महंगा होकर 57,400 रुपये प्रति किलो पर बिजनेस कर रही है।
24 कैरेट सोने का भाव
बता दें कि 24 कैरेट सोना आज 50391 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला जबकि 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50189 रुपये पर है। वहीं, 22 कैरेट 46158, जबकि 18 कैरेट 37793 और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29479 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।
इन शहरों में सोने का भाव
भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में गुड रिटर्न्स के अनुसार आज सोने का भाव 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही रेट कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और विशाखापटनम में भी है। दिल्ली में 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत है। वहीं चेन्नई में 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना आज कारोबार कर रहा है। मुंबई और दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 61,800 रुपये है। यही हाल कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ का भी है। हालांकि चेन्नई में 66,700 रुपये प्रति किलो के भाव पर चांदी कारोबार कर रही है।
चांदी का भाव
अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5863 रुपये ही सस्ता रह गया है जबकि चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18740 रुपये सस्ती है। चांदी महंगी होकर 57268 रुपये पर खुली।
मुंबई और दिल्ली में चांदी का भाव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि मुंबई और दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 61,800 रुपये है। यही हाल कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ का भी है। हालांकि चेन्नई में 66,700 रुपये प्रति किलो के भाव पर चांदी कारोबार कर रही है।
सोना वायदा कीमतों में भी तेजी
वहीं मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के सौदे बढ़ाए जाने से सोने का वायदा भाव 275 रुपये चढ़कर 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का दिसंबर आपूर्ति वाला अनुबंध 275 रुपये या 0.54 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,435 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि इसमें 18,186 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.01 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,719.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।