Aaj Ka Sone Ka Bhav 23 October 2022 : सोने-चांदी के भावों में जबरदस्त उछाल, दिवाली पर जानिए क्या है गोल्ड का रेट
Aaj Ka Sone Ka Bhav : सोने के भाव में दर्ज की गई गिरवाट, चांदी के भाव में आई तेजी, जानिए क्या है ताजा रेट
Aaj Ka Sone Ka Bhav, Gold-Silver Rate Today, 23 October 2022 : भारतीय बाजार में आज सोना 550 रुपया महंगा होकर 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। कहा जाता है कि निवेशक सोने (Gold) को सबसे भरोसेमंद निवेश मानते हैं। अब त्योहार का सीजन शुरु हो गया है। आज छोटी दिवाली है। ऐसे में भारतीय अधिक मात्रा में सोने की खरीददारी करेंगे। बता दें कि यही हाल चांदी का भी है। वह 4,400 रुपया महंगा होकर 57,400 रुपये प्रति किलो पर बिजनेस कर रही है।
चार महानगरों में सोने का भाव
भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में गुड रिटर्न्स के अनुसार आज सोने का भाव 51,660 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यही रेट कोलकाता, हैदराबाद, भुवनेश्वर और विशाखापटनम में भी है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 51,820 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत है। वहीं चेन्नई में 52,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना आज कारोबार कर रहा है।
जानिए क्या है आज चांदी का भाव
बता दें कि मुंबई और दिल्ली में एक किलो चांदी की कीमत 61,800 रुपये है। यही हाल कोलकाता, जयपुर, पुणे, अहमदाबाद, पटना और लखनऊ का भी है। हालांकि चेन्नई में 66,700 रुपये प्रति किलो के भाव पर चांदी कारोबार कर रही है।
एक दिन पहले सोने का भाव
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच भारतीय बाजार में बीते मंगलवार को सोने के भाव में 380 रुपये की देखी गई थी। सोना 51,110 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता रहा था। वहीं उससे पहले के सत्र में आखिरी बार सोना 170 रुपया सस्ता हुआ था। चांदी कल 500 रुपये महंगा होकर 57,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती रही थी।
विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी
वहीं देश के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट का सिलसिला जारी रहने के बीच 23 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 8.134 अरब डॉलर घटकर 537.518 अरब डॉलर रह गया है। बता दें कि विदेशी मुद्रा भंडार इससे पिछले सप्ताह 5.2 अरब डॉलर से अधिक घटकर 545.54 अरब डॉलर रह गया था। केंद्रीय बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एफसीए 7.688 अरब डॉलर घटकर 477.212 अरब डॉलर रह गया।
डॉलर के संदर्भ में एफसीए में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में वृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल है। आंकड़ों के अनुसार, सोने के भंडार का मूल्य 30 करोड़ डॉलर घटकर 37.886 अरब डॉलर पर आ गया है।