Begin typing your search above and press return to search.
आर्थिक

Gold-Silver Rate Today, 15 Sept 2021: जानिए अपने शहर का ताजा भाव

Janjwar Desk
15 Sep 2021 5:36 AM GMT
Gold-Silver Rate Today, 15 Sept 2021
x

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोने के रेट में गिरावट हुई तो मंगलवार को रेट स्थिर रहे (प्रतीकात्मक फोटो)

Gold and Silver Rate Today (आज का सोने-चांदी का भाव), 15 September 2021: सोना और चांदी की कीमतों में फिर बदलाव हुए। यहां जानिए 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट का ताजा रेट।

Gold-Silver Rate Today, 15 Sept 2021: भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार यानी 13 सितंबर को सोना (Gold) और चांदी (Silver) दोनों ही धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। वहीं आज 15 सितंबर, बुधवार को जयपुर में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है।

जयपुर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,360.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 360.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 65,070.0 रुपये रहा। जयपुर में कल सोने का भाव 48,000.0 रुपये और चांदी का भाव 64,770.0 रुपये था।

वहीं, आज आज इंदौर में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है। इंदौर की बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 48,420.0 रुपये रहा। कल की तुलना में सोना आज 360.0 रुपये अधिक रहा। वहीं, एक किलोग्राम चांदी का रेट 65,140.0 रुपये रहा। इंदौर में कल सोने का भाव 48,060.0 रुपये और चांदी का भाव 64,850.0 रुपये था।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक पिछले हफ्ते आखिरी कारोबारी दिन के मुकाबले इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार की सुबह 999 शुद्धता वाले सोना के दाम में 96 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी सोमवार को 1,011 रुपये सस्ती हुई थी, जिसका लेटेस्ट रेट 63056 रुपये प्रति किलो था।

सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान शाम में भी सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान 24 कैरेट गोल्ड का सोना 47059 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी के रेट में भी सुबह के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई। 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट घटकर 62876 रुपये पर पहुंच गया।

बता दें कि गुरुवार को 999 शुद्धता वाले सोना भाव 47159 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 64067 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था। जबकि सोमवार को सोने का भाव गिरकर 47063 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, तो 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 63056 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था।

बुधवार, 15 सितंबर 2021 -

1.सोना (प्रति 10 ग्राम)

शुद्धता- 995,

मूल्य- 4697046875

2.सोना (प्रति 10 ग्राम)

शुद्धता - 916

मूल्य- 4319843110

3.सोना (प्रति 10 ग्राम)

शुद्धता- 750

मूल्य- 3536935297

4.सोना (प्रति 10 ग्राम)

शुद्धता- 585

मूल्य- 2758827532

चांदी (प्रति 1 किलो)

शुद्धता- 999

मूल्य- 6406763056

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध