10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम के आवेदन का आखिरी दिन आज, CBSE ने जारी किया अपडेट
10वीं और 12वीं के कम्पार्टमेंट एग्जाम के आवेदन का आखिरी दिन आज, सीबीएसई ने जारी किया अपडेट
CBSE Compartment Exam 2022 Date : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2021-22 की दो चरणों में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के अंतिम परिणामों की घोषणा हाल ही में हुई थी। सीबीएसई द्वारा दोनों ही कक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए थे। सीबीएसई के बोर्ड परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी थी बुलंदशहर में पढ़ने वाली दसवीं की छात्रा तान्या सिंह ने 100% मार्क्स पाकर टॉप किया था। वही बरेली की गार्गी ने दसवीं की परीक्षा में 100% मार्क्स पाकर इतिहास रचा है। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं में इस बार बुलंदशहर के रहने वाले तान्या सिंह ने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए। दिल्ली पब्लिक स्कूल के मुताबिक तान्या सिंह ऑल इंडिया टॉपर बनी थी। अब इन्हीं में से जिन बच्चों की कंपार्टमेंट आई थी उनके लिए सीबीएसई ने कुछ जरूरी सूचनाएं जारी की हैं।
लिस्ट जमा करनी होगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कम्पार्टमेंट परीक्षा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, स्कूलों को ऑनलाइन एलओसी फॉर्म के माध्यम से कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जमा करनी होगी। प्राइवेट स्कूलों के कैंडिडेट को भी सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा।
फाइन लगना शुरू हो जाएगा
आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 के प्राइवेट स्टूडेंट्स को 30 जुलाई 2022 तक अपना कंपार्टमेंट एग्जामिनेशन फॉर्म सबमिट करना होगा। उसके बाद से फाइन लगना शुरू हो जाएगा सूचना के अनुसार जिन छात्राओं का एग्जाम सेंटर देश के भीतर है उन्हें भुगतान फीस के तौर पर 300 रुपए देने होंगे। वही जिनके एग्जाम सेंटर भारत के बाहर हैं उन्हें 2000 रुपए का भुगतान करना होगा।
लेट फीस के साथ जमा करना होगा
बता दें, 30 जुलाई 2022 के बाद फॉर्म जमा करने वाले छात्रों से लेट फीस ली जाएगी। छात्र ध्यान दें की सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम 2022 के फॉर्म 31 जुलाई, 2022 से 8 अगस्त 2022 तक लेट फीस के साथ जमा करना होगा। सीबीएसई की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक स्कूलों को कंपार्टमेंट में रखे गए छात्रों की लिस्ट जमा करनी होगी। जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में होगा केवल उन्हीं छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा 2022 में बैठने की अनुमति दी जाएगी।