Banaras Hindu University की दीवारों पर आपत्तिजनक नारे लिखने से भगत सिंह छात्र मोर्चा ने किया इनकार, बदनाम करने की साजिश बताया
Banaras Hindu University की दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारों में संलिप्तता से भगत सिंह छात्र मोर्चा ने इनकार किया
Banaras Hindu University : उत्तर प्रदेश के बनारस हिंदू विश्विद्यालय (Banaras Hindu University) की दीवारों पर लिखे आपत्तिजनक नारों को लेकर भगत सिंह छात्र मोर्चा (BCM) ने आरोप लगाया है कि उनके संगठन का नाम लेकर बीएचयू (BHU) की दीवारों पर लिए गए आपत्तिजनक नारे संगठन को बदनाम करने की साजिश है। बीएचयू की दीवारों पर 'बीसीएम ने ठाना है बीएचयू को ब्राह्मण मुक्त बनाना है', 'ब्राह्मणों तेरी कब्र खुदेगी बीएचयू की धरती' से जैसे आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। खबरों के मुताबिक छात्र संगठन की शिकायत पर पुलिस ने इन नारों को मिटाना शुरू कर दिया है।
भगत सिंह छात्र मोर्चा ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा - 'हम बीएचयू के छात्र-छात्रों, कर्मचारियों व शिक्षकों को कहना चाहते हैं कि इस तरह के नारों से बीसीएम (Bhagat Singh Chatra Morcha) का कोई लेना-देना नहीं है। हमें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ये नारे वही लोग लिख रहे हैं जो अंबेडकर जयंती (Amebedkar Jayanti) मनाने व ब्राह्मणवाद के खिलाफ बोलने की वजह से पिछले कुछ दिनों से बीसीएम के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट व लंपटई कर रहे हैं। इन छात्रों के खिलाफ थाने में तहरीर दी जा चुकी है जिससे घबराकर वो इस तरह की तुच्छ हरकत कर बीसीएम को बदनाम करना चाहते हैं।'
मोर्चा ने आगे लिखा है- 'विश्वविद्यालय प्रशासन से हम यह मांग करते हैं कि इस मामले की जांच कर ऐसे समाज विरोधी तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाए। बीसीएम ने आगे कहा कि कैंपस में लगातार हर तरह के शोषण व अन्याय के खिलाफ आंदोलन और प्रतिरोध खड़ा करने की वजह से बीसीएम विरोधी दक्षिणपंती तत्व बौखलाए हुए हैं। भगत सिंह मोर्चा इस तरह के दुष्प्रचार से घबराने वाला नहीं है। हम हर प्रकार के अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।'
भगत सिंह मोर्चा ने एक डिजिटल पोस्टर भी जारी किया है और इस कृत्य के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आज 28 अप्रैल की शाम पांच बजे लंका गेट पर आकर प्रतिरोध सभा में शामिल होने का आह्वान किया है। पोस्ट में बीसीएम ने लिखा- अंबेडकर जयंती मनाने और ब्राह्मणवाद के खिलाफ नारे लगाने के कारण बीसीएम सदस्यों के साथ की जा रही मारपीट, अपहरण व धमकी के खिलाफ प्रतिरोध सभा। इसमें पुलिस प्रशासन से यह भी पूछा गया है कि अभी तक अपराधी छात्रों पर मुकदमा दर्ज व गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? बीएचयू व जिला प्रशासन अपराधी छात्रों को संरक्षण देना बंद करो।
फिलहाल इस तरह की गतिविधियों को कौन अंजाम दे रहा है ये तो पुलिसिया जां के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन कैंपस में आए दिन हो रहीं इस तरही गतिविधियां माहौल खराब करने के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। कैंपस की दीवारों पर नारों में लिखा गया- 'बीसीएम ने ठाना है, बीएचयू ब्राह्मण मुक्त बनाना है,' 'कश्मीर तो झांकी है, अभी पूरा भारत बाकी है,' 'आरएसएस खबरदार'।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में इफ्तार पार्टी में कुलपति के शामिल होने और उसके बाद दीवारों पर भड़काऊ नारे लिखे जाने की घटना के बाद से माहौल गरम है। एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कल इफ्तार पार्टी के विरोध में पुतला जलाया था। वहीं आज शाम छह बजे कुलपति आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का भी ऐलान किया गया है। खबरों के मुताबिक एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कहा कि जब बीएचयू में रोजा इफ्तार हो सकता है तो हनुमान चालीसा का पाठ भी होगा। इस संबंध में बड़ी से बड़ी संख्या में छात्र शाम पांच बजे वीसी लॉज के सामने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करेंगे।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुंह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रु-ब-रु कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आएं और अपना सहयोग दें।)