Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

शिक्षक भर्ती 2022 की परीक्षा में छात्रा के एडमिट कार्ड पर छाप दी सनी लियोन की तस्वीर, जांच के आदेश

Janjwar Desk
9 Nov 2022 11:21 AM GMT
शिक्षक भर्ती 2022 की परीक्षा में छात्रा के एडमिट कार्ड पर छाप दी पूर्व Porn Star सनी लियोन की तस्वीर, जांच के आदेश
x

शिक्षक भर्ती 2022 की परीक्षा में छात्रा के एडमिट कार्ड पर छाप दी पूर्व Porn Star सनी लियोन की तस्वीर, जांच के आदेश

Karnataka News: कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा (Karnataka Teachers Eligibility Test 2022) में हैरतअंगेज बात सामने आई है। यहां एक छात्रा के प्रवेश पत्र में पूर्व एडल्ट हिरोइन सनी लियोन (Sunny Leone) की तस्वीर लगा दी गई। बाकी का नाम और डिटेल्स उसी छात्रा की रही, जिसका एडमिट कार्ड था...

Karnataka News: कर्नाटक शिक्षक भर्ती परीक्षा (Karnataka Teachers Eligibility Test 2022) में हैरतअंगेज बात सामने आई है। यहां एक छात्रा के प्रवेश पत्र में पूर्व एडल्ट हिरोइन सनी लियोन (Sunny Leone) की तस्वीर लगा दी गई। बाकी का नाम और डिटेल्स उसी छात्रा की रही, जिसका एडमिट कार्ड था। जब छात्रा ने अपना प्रवेश पत्र देखा तो भौचक रह गई।

बता दें कि यह परीक्षा राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से आयोजित की जाती है। वहीं, एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिसपर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। उधर दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दे दिये हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर इस प्रवेश पत्र का स्क्रीनशॉट ग्रैब किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायड़ू ने इसे लेकर निशाना भी साधा है। मंगलवार को उन्होने कहा कि राज्य के शिक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा है कि किसी उम्मीदवार के एडमिट कार्ड पर उसके बजाए एडल्ट स्टार की फोटो छपी है।

सोशल मीडिया पर नायड़ू ने शिक्षा विभाग को घेरते हुए इस एडमिट कार्ड में छपी तस्वीर साक्षा की है। उन्होने लिखा कि विधानसभा के अंदर गंदी फिल्में देखने वाली पार्टी से ऐसी ही उम्मीद की जा सकती है।

किसने भरा था छात्रा का फॉर्म?

कांग्रेस की कड़ी टिप्पणी के बाद कर्नाटक के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने कहा की जब फॉर्म भरा जाता है तब उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करना होता है। सिस्टम में जो भी फाईल अटैच की जाती है, वह उसे ले सकता है। जब उम्मीदवारों से इसे लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके पति के दोस्त ने फॉर्म भरा था। उसने ही सभी जानकारी अपलोड की थीं।

बहरहाल शिक्षा विभाग की तरफ से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि परीक्षा के लिए 3 लाख 32 हजार 913 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। 781 परीक्षा कोंद्रों पर इसे आयोजित किया जाना है।

Next Story

विविध