Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

बिहार में 12 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, सभी संकायों में लड़कियां बनीं टॉपर

Janjwar Desk
27 March 2021 8:00 AM IST
बिहार में 12 वीं परीक्षा के परिणाम घोषित, सभी संकायों में लड़कियां बनीं टॉपर
x
बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर कुल 13 लाख 40 हजार 267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 10 लाख 45 हजार 950 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2021 के नतीजे शुक्रवार को घोषित कर दिए गए। इस परीक्षा में 78 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण घोषित किए गए। राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए। इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे।

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर कुल 13 लाख 40 हजार 267 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 10 लाख 45 हजार 950 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि कला संकाय में जहां 77.97 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 91.48 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 76.28 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं।

उन्होंने कहा कि तीनों संकायों में लडकियां टॉपर रही हैं। कला संकाय में खगड़िया की मधु व जुमई के सिमुलतला आवासीय स्कूल के कैलाश कुमार संयुक्त रूप से टॉपर बने हैं। दोनों को कुल 463 अंक (92.6 फीसदी) अंक मिले हैं। इसी तरह नालंदा की सोनाली कुमारी विज्ञान संकाय में सबसे अधिक 471 अंक लाकर टॉपर बनी हैं। वाणिज्य संकाय में औरंगाबाद की रहने वाली सुगन्धा ने भी 471 अंक लाकर राज्य टॉपर बनी हैं।

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने बीएसईबी के अधिकारियों और कर्मचारियों को कम समय में परीक्षा परिणाम की घोषणा करने के लिए बधाई दी।

Next Story

विविध