Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

'मामला वापस लो नहीं तो पछताना पड़ेगा' BHU दलित शोधछात्र को समोसा चलाकर मारने वाले सवर्ण प्रोफेसर पीड़ित पर बना रहे दबाव

Janjwar Desk
3 July 2024 1:46 PM IST
मामला वापस लो नहीं तो पछताना पड़ेगा BHU दलित शोधछात्र को समोसा चलाकर मारने वाले सवर्ण प्रोफेसर पीड़ित पर बना रहे दबाव
x

सीनियर प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी द्वारा दलित छात्र शिवम पर जूठा समोसा फेंककर मारने वाले मामले की यह तस्वीर वायरल

पीड़ित दलित शोधछात्र शिवम कुमार कहते हैं, प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी मुझ पर कुलपति और विश्वविद्यालय के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से किए गए शिकायत पत्र को वापस लेने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि छह महीने बाद मैं ही रचना शरीर विभाग का विभागाध्यक्ष बनने वाला हूं, फिर तुमको अच्छे से बताऊंगा...

Dalit lives matter : काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद फैकल्टी के रचना शरीर विभाग में एक दलित शोध छात्र को विभाग के ही एक रसूखदार सीनियर प्रोफ़ेसर द्वारा जूठा समोसा फेंककर मारने वाले मामले में एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें स्पष्ट दिख रहा है की सीनियर प्रोफ़ेसर हॉल में विभागाध्यक्ष और अन्य प्रोफेसर के साथ टेबल पर बैठे हुए हैं और हाथ पीछे तानकर कैमरे की तरफ गुस्से में नजरे किए हुए कुछ फेंककर मारने की मुद्रा में हैं।

यह घटना तब की है जब आयुर्वेद फैकल्टी के रचना शरीर विभाग में पीड़ित शोध छात्र शिवम कुमार का JRF से SRF होने के लिए विभाग के ही एक हॉल में वाइवा (साक्षात्कार) चल रहा था। जिसमे विभाग के सीनियर प्रोफेसर्स के अलावा विभाग के अन्य शोध छात्र भी मौजूद थे। शोध छात्र शिवम कुमार के JRF से SRF अपग्रेडेशन वायवा के लिए दूसरे विश्वविद्यालय से एक महिला एक्सटर्नल एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था।

कुछ समय पश्चात जब शोध छात्र शिवम कुमार का वायवा सकुशल संपन्न हो गया तब हॉल में उपस्थित लोगो के लिए नाश्ता पानी की भी व्यवस्था की गई थी। विभाग के सारे प्रोफेसर्स और एक्सटर्नल एक्सपर्ट एक ही टेबल पर साथ में अगल बगल बैठे थे। नाश्ता पानी करने के दौरान ही शोध छात्र शिवम कुमार ने अपने फोन से एक सामूहिक फोटो खींच रहा था तभी हॉल में मौजूद विभाग के सीनियर प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी बौखला गए और अपने प्लेट का जूठा समोसा छात्र के तरफ चलाकर मार दिया जो सीधे छात्र को लगा।

इस मामले में भी शोध छात्र पर मामला वापस लेने का बना रहे दबाव

पीड़ित शोध छात्र शिवम कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी मुझ पर कुलपति और विश्वविद्यालय के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से किए गए शिकायत पत्र को वापस लेने का दबाव बना रहे और वापस शिकायत पत्र वापस न लेने पर धमकी दे रहे की, "छह महीने बाद मैं ही रचना शरीर विभाग का विभागाध्यक्ष बनने वाला हूं, फिर तुमको अच्छे से बताऊंगा।"

पूर्व में भी लगते रहे हैं शोध छात्रों के शोषण का आरोप

रचना शरीर विभाग के सीनियर प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी पर जातिवादी मानसिकता का यह कोई पहला मामला नहीं है। इन पर पूर्व में भी विभाग के ही एक अन्य दलित शोध छात्र हेमंत कुमार ने शोषण का आरोप लगाया था। छात्र ने कुलपति और विश्वविद्यालय के अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित में शिकायत पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि प्रोफेसर उनसे अपनी निजी कार धुलवाते-पोछवाते रहते थे। लेकिन प्रोफेसर हरि हृदय अवस्थी ने अपने पहुंच और रसूख के दम पर छात्र से मामला वापस लेने को और माफी मांगने पर मजबूर कर दिया था।

Next Story