Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

शाम को लाखों बेरोजगार युवाओं ने बजाई थाली-ताली, दो घंटे बाद ही रेलवे ने कहा 15 दिसंबर को कराएंगे भर्ती परीक्षा

Janjwar Desk
5 Sept 2020 10:13 PM IST
शाम को लाखों बेरोजगार युवाओं ने बजाई थाली-ताली, दो घंटे बाद ही रेलवे ने कहा 15 दिसंबर को कराएंगे भर्ती परीक्षा
x
रेलवे के सीईओ ने कहा कि रेलवे को 1.4 लाख रिक्तियों के लिए 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं, उन्होंने कहा कि इन आवेदनों की जांच पूरी हो गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी...

नई दिल्ली। रोजगार के मुद्दे पर देशव्यापी 'ताली थाली अभियान' का असर दिखने लगा है। दरअसल रेलवे ने कहा है कि आवेदन करने वाले छात्रों की परीक्षा 15 दिसंबर से शुरू होगी। इसकी जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

रेलवे के सीईओ वी.के यादव ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने 1.4 लाख खाली पदों के लिए विभिन्न श्रेणियों में भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पूर्व-कोविड अवधि के दौरान अधिसूचित किए गए थे।"

सीईओ ने कहा कि रेलवे को 1.4 लाख रिक्तियों के लिए 2.42 करोड़ आवेदन मिले हैं। यादव ने कहा, "इन आवेदनों की जांच पूरी हो गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूरी नहीं हो सकी।"

उन्होंने कहा, "रेलवे ने रिक्त पदों की सभी तीन श्रेणियों के लिए परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू करने का फैसला किया है।"

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध