Begin typing your search above and press return to search.
शिक्षा

UKSSSC Paper Leak : पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव गिरफ्तार, UP STF ने लखनऊ से दबोचा

Janjwar Desk
16 Sept 2022 3:22 PM IST
UKSSSC Paper Leak : पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव गिरफ्तार, UP STF ने लखनऊ से दबोचा
x

UKSSSC Paper Leak : पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड सादिक मूसा और योगेश्वर राव गिरफ्तार, UP STF ने लखनऊ से दबोचा

UKSSSC Paper Leak : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से बीते साल दिसंबर में करवाई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा (BPDO) के पेपर लीक में मुख्य सरगना एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए हैं, दो लाख रुपए के इनामी सादिक मूसा और एक लाख रुपए के इनामी योगेश्वर राव को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है...

UKSSSC Paper Leak : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से बीते साल दिसंबर में करवाई गई स्नातक स्तरीय परीक्षा (BPDO) के पेपर लीक में मुख्य सरगना एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए हैं। दो लाख रुपए के इनामी सादिक मूसा और एक लाख रुपए के इनामी योगेश्वर राव को यूपी एसटीएफ ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को उत्तराखंड एसटीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है। बता दें कि इस मामले में अब तक 41 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

3 श्रेणी के 854 पदों के लिए हुई परीक्षा

आयोग ने बीते 4-5 दिसंबर को स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई थी। इसमें अलग-अलग विभागों के 13 श्रेणी के 854 पदों के लिए हुई परीक्षा में 1.60 लाख युवा बैठे। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद इसमें फर्जीवाड़ा सामने आया। आयोग ने रायपुर थाने में केस दर्ज कराया तो एसटीएफ ने जांच शुरू की।

मास्टरमाइंड को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने कड़ियां जोड़ीं तो भाजपा के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह समेत 39 को पूर्व में जेल भेजा गया। वहीं, परीक्षा का मुख्य सरगना सादिक मूसा निवासी अब्दुल्लापुर, अकबरपुर आंबेडकर नगर और उसका साथी योगेश्वर राव निवासी सहाबुद्दीनपुर, भड़सर, बिरनो गाजीपुर हाल निवासी इंदिरानगर लखनऊ फरार थे। दोनों के लखनऊ के आसपास होने पर यूपी एसटीएफ सक्रिय हुई। बता दें कि एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के पॉलिटेक्निक चौराहे से दोनों को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया। दोनों वहां किसी से मिलने के लिए पहुंचे थे। सूचना मिलते ही उत्तराखंड एसटीएफ की टीम वहां पहुंची। टीम ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

सादिक मूसा और योगेश्वर राव हो गए थे अंडरग्राउंड

बता दें कि पेपर लीक कराने का असल मास्टरमाइंड सैयद सादिक मूसा आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक राजेश चौहान का खास दोस्त है। आरएमएस कंपनी ने आयोग का पेपर सेट करने साथ ही प्रिंटिंग की। राजेश चौहान की गिरफ्तारी होते ही सादिक मूसा और उसका सहयोग योगेश्वर राव अंडर ग्राउंड हो गए थे। दोनों के उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों की परीक्षाओं में गड़बड़ी करने की संभावना है।

Next Story

विविध