Aaj Ka Mausam 25 December 2021: शीतलहर से राहत के बीच IMD ने इन राज्यों में जारी किया बारिश का अलर्ट, जानिए आपके राज्य में मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 25 December 2021: देश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। अलग-अलग हिस्सों में प्रचंड सर्दी के बीच शातलहर से थोड़ी राहत मिली है। एक तरफ जहां कश्मीर में बर्फबारी हुई है, तो वहीं राजस्थान, बिहार, झारखंड समेत कुछ राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया गया है। इधर दिल्ली में कोहरा छाये रहने की बात मौसम विभाग ने कही है। मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ 26 दिसंबर से सक्रिय होगा जिसके प्रभाव से 26, 27, 28 दिसंबर के दौरान कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से 25 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (Western Himalaya Region) में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है।
Aaj ka mausam kaisa hai: भारत मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट की मानें तो एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के 26 से उत्तर पश्चिम भारत (North West India) और 27 दिसंबर से मध्य भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके कारण 26 से 28 तारीख को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। 29 दिसंबर को इन हिस्सों में छिटपुट बारिश हो सकती है। 26 और 27 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर (Snowfall in Jammu Kashmir) में 27 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना जताई गई है। आईएमडी ने बताया कि देश के किसी भी राज्य में अगले 7 दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति बनने की संभावना नहीं है।
A fresh Western Disturbance and its induced cyclonic circulation is very likely to influence northwest India from 26th and central India from 27th December.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 24, 2021
25-12-2021 Mausam: IMD के अनुसार, पूर्वोत्तर भारत में और 25 और 26 दिसंबर को उत्तर पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग इलाकों में सुबह वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। देश के उत्तर पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temprature) में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। इस दौरान धूप में गर्माहट भी महसूस होगी। उसके बाद मौसम में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा। वहीं, 26 और 27 दिसंबर, 2021 को जम्मू संभाग, निचले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather), पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों और उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग ओलावृष्टि की भी संभावना है।
इस दौरान पंजाब में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को बारिश की संभावना है। इसके अलावा, 27 से 29 दिसंबर के दौरान राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, बिहार (Bihar Mausam) और झारखंड में बारिश की आशंका है।