Begin typing your search above and press return to search.
पर्यावरण

Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन परेशान, तीन दिन बाद कंपकंपी से राहत की उम्मीद

Janjwar Desk
3 Jan 2022 4:18 AM GMT
Aaj Ka Mausam: कड़ाके की ठंड से आम जन जीवन परेशान, तीन दिन बाद कंपकंपी से राहत की उम्मीद
x
Kaisa Hai Aaj Ka Mausam: बीते 24 घंटे के दौरान उत्तर भारत के राज्यों में न्यूनतन तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों के बाद पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता की वजह से शीतलहर का दौर खत्म होगा और कई राज्यों में बारिश होगी...

Aaj Ka Mausam 3 January 2022: ठंड के मौसम ने आम जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। सर्दी के साथ भीषण शीतलहर (Cold Waves) का भी प्रकोप तेज हो गया है। पूरे दिन आसमान में बादल और धुंध होने से लोग घरों में ठिठुरने को मजबर हो गए है। थोड़ी बहुत धूप खून जमा देने वाली ठंड ते सामने बेअसर नजर आ रही है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली, यूपी, बिहार समेत उत्तर भारत (North India Winter) के राज्यों में न्यूनतन तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले तीन दिनों के बाद पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता की वजह से शीतलहर का दौर खत्म होगा। इसके अलावा कई राज्यों में बारिश की संभावना भी बन गई है।

Aaj ka mausam kaisa hai: अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण तमिलनाडु (Tamilnadu Rain Alert) में भारी बारिश की संभावना है। हालांकि, इसे बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। वहीं, राहत की बात ये है कि अगले 5 से 7 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत (NorthWest India Cold waves) में शीतलहर की कोई संभावना नहीं है। पंजाब और हरियाणा में अगले 24 घंटे तक शीतलहर का कहर जारी रहेगा।

भारत मौसम विभाग (Indian Meteriological Department) के ताजा बयान के मुताबिक, अगले 7 दिनों के दौरान दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ (Active Western Disturbance) के उत्तर पश्चिम और आसपास के मध्य भारत को प्रभावित करने की संभावना है। जम्मू कश्मीर में 3 से 7 जनवरी के दौरान भारी बारिश या बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 4 और 5 जनवरी, 2022 को घाटी में अलग-अलग जगहोंपर भारी वर्षा/ओलावृष्टि की आशंका है। इसके अलावा 5 जनवरी, 2022 को हिमाचल प्रदेश (Himachala Pradesh Snowfall) और उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। 5 जनवरी से 7 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

03-01-2022 Mausam: मौसम की जानकारी देने वाली निजी संस्था स्काईमेट वेदर के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में छिटपुट बारिश और हिमपात की संभावना है। वहीं, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत में न्यूनतम तापमान (Minimum Temprature) में वृद्धि या मामूली वृद्धि होने की संभावना है, जिससे लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिल सकेगी। हालांकि, इस दौरान पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध