Begin typing your search above and press return to search.
पर्यावरण

कार्बेट पार्क में अपने ही दो नवजात बच्चों को खा गई बाघिन, 4 दिन पहले ही दिया था 3 शावकों को जन्म

Janjwar Desk
21 July 2023 8:15 PM IST
कार्बेट पार्क में अपने ही दो नवजात बच्चों को खा गई बाघिन, 4 दिन पहले ही दिया था 3 शावकों को जन्म
x

file photo

Ramnagar news : बाघिन के गर्भवती होने की बात सामने आने पर उसकी सुरक्षा के लिए सर्जरी का विचार मुल्तवी कर दिया गया। तब से ही रेस्क्यू सेंटर में रह रही इस बाघिन ने चार दिन पूर्व सोमवार देर रात तीन शावकों को जन्म दिया। विभाग ने करीब आठ वर्षीय बाघिन और उसके तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ बताए थे...

रामनगर। कॉर्बेट नेशनल पार्क में फंदे में फंसकर घायल हुई एक बाघिन रेस्क्यू के बाद रेस्क्यू सेंटर में अपने दो नवजात शावको को खा गई। इस बाघिन ने ढेला स्थित रेस्क्यू सेंटर में ही 4 दिन पूर्व सोमवार 17 जुलाई को तीन शावकों को जन्म दिया था। मांसाहारी जीवों द्वारा अपने ही शावकों को खाने की यह घटना सहज प्रवृत्ति की बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में ढाई माह पूर्व कैमरा ट्रैप में एक बाघिन की कुछ फुटेज कैद हुई थी। इस फुटेज में बाघिन जख्मी दिख रही थी। जांच में बाघिन के शरीर में एक फंदा फंसे होने की बात सामने आई थी। इस प्रकार के फंदे शिकारियों द्वारा शिकार करने की नियत से लगाये जाते हैं। बाघिन को जख्मी देखते हुए वन विभाग द्वारा इस बाघिन को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर इलाज के लिए ढेला के रेस्क्यू सेंटर लाया गया था। फंदा (स्नेयर) बाघिन के पेट वाले हिस्से में धंसा हुआ था, जिसे निकालने के लिए इसकी सर्जरी की जानी थी। लेकिन इससे पहले कि बाघिन की सर्जरी कर उसके शरीर में फंसे तार के फंदे को निकाला जाता, उसके गर्भवती होने की पुष्टि हो गई।

बाघिन के गर्भवती होने की बात सामने आने पर उसकी सुरक्षा के लिए सर्जरी का विचार मुल्तवी कर दिया गया। तब से ही रेस्क्यू सेंटर में रह रही इस बाघिन ने चार दिन पूर्व सोमवार देर रात तीन शावकों को जन्म दिया। विभाग ने करीब आठ वर्षीय बाघिन और उसके तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ बताए थे।

बुधवार 19 जुलाई को बाघिन के चिकित्सकीय परीक्षण के लिए गठित भारतीय वन्यजीव संस्थान के डॉ. प्रदीप मालिक, जीबी पन्त विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी एवं रेडियोलॉजी के डॉ. एके दास, भारतीय वन्यजीव संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ चाइल्डलाईफ हेल्थ मैनेंजमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. पराग निगम आदि विशेषज्ञों के पैनल ने बाघिन की सर्जरी के बारे में निर्णय लेने के लिए ढेला रेस्क्यू एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर में इस बाघिन का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान मौके पर बाघिन को तो स्वस्थ पाया गया, लेकिन उसका एक शावक मृत पाया गया था। इसी के साथ दूसरे शावक का स्वास्थ्य खराब होने के भी संकेत मिलने के बाद देर रात्रि दूसरे शावक की भी मौत हो गयी। बाघिन और उसके शेष बचे एक शावक की सुरक्षा के चलते बाड़े में बाघिन के करीब जाकर मृत शावकों के शव रेस्क्यू नहीं किए जा सके। अगले दिन गुरुवार 20 जुलाई को बाड़े के निरीक्षण के दौरान विशेषज्ञों और विभागीय टीम को मौके पर बाघिन व उसका एक शावक ही दिखाई दिया। दोनों मृत शावकों के शव मौके से नदारद मिले।

इस मामले में विभागीय अधिकारियों द्वारा घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया कि मादा बाघिन द्वारा स्वजाति-भक्षण (cannibalistic behaviour) अपनाते हुए अपने मरे हुए शावकों को भी अपना भोजन बना लिया होगा। मांस खाने वाले जानवरों में इस प्रकार का व्यवहार असामान्य घटना नहीं है। विभाग की ओर से घायल बाघिन और उसके बचे हुए एक शावक की सघन निगरानी के लिए बाडे के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गये हैं। फिलहाल बाघिन और उसके शावक की वेटनरी डॉक्टर्स की टीम द्वारा निगरानी की जा रहीं है।

Next Story