Begin typing your search above and press return to search.
गवर्नेंस

स्थगित हुआ CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश यू ललित को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का वकील बनाने का आदेश, सोशल मीडिया पर हो रहा था विरोध

Janjwar Desk
27 Sep 2022 7:32 AM GMT
स्थगित हुआ CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश यू ललित को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का वकील बनाने का आदेश, सोशल मीडिया पर हो रहा था विरोध
x

स्थगित हुआ CJI यूयू ललित के बेटे श्रीयश यू ललित को सुप्रीम कोर्ट में UP सरकार का वकील बनाने का आदेश, सोशल मीडिया पर हुआ था विरोध

Shreeyash U Lalit : चीफ जस्टिस यूयू ललित के बेटे श्रीयश यू ललित को राज्य विधि अधिकारी के रूप में नाॅमिनेट किये जाने का सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा था....

Shriyash U Lalit : उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में राज्य की ओर से मुकदमों में पैरवी व बहस के लिए चार अधिवक्ताओं को राज्य विधि अधिकारी के रूप में नॉमिनेट किये जाने से संबंधित शासनादेशों का क्रियान्वयन अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व सीजेआई यूयू ललित के बेटे श्रीयश यू ललित का नाम भी शामिल हैं।

सभी शासनादेश बीती 21 सितंबर को जारी किए गए थे। सोमवार 27 सितंबर को शासनादेशों का क्रियान्वयन स्थगित किए जाने का आदेश जारी किया गया। यीश्रश यू ललित को वरिष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूम में आबद्ध किया गया था। इसी तरह यशार्थ कांत को कनिष्ठ पैनल अधिवक्ता के रूप में आबद्ध किए जाने का शासनादेश जारी किया गया था। इनके अलावा प्रीति गोयल को विशेष पैनल अधिवक्ता और नमित सक्सेना को एडवोकेट आन रिकार्ड के रूप में आबद्ध किया गया था।


चीफ जस्टिस यूयू ललित के बेटे को राज्य विधि अधिकारी के रूप में नाॅमिनेट किये जाने का सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा था। दिलीप मंडल ने इसका विरोध करते हुए ट्वीट किया था, चीफ जस्टिस यूयू ललित का लौंडा 2017 में वकालत में उतरा है। अभी खड़ा होना, बोलना, काग़ज़ बनाना सीख रहा है। इतने में ही यूपी सरकार ने इसे वकीलों के सीनियर पैनल में ले लिया। अब बेचारे ललित बीजेपी, केंद्र या यूपी से जुड़े मामलों में क्या ही न्याय कर पाएँगे। ईडब्ल्यूएस केस तो गया मानिए।'

अब योगी सरकार द्वारा नियुक्ति संबंधी आदेश को खारिज करने के बाद दिलीप मंडल ने ट्वीट किया है, 'यूपी सरकार ने ये नियुक्ति रोक दी है। वैसे भी अभी बच्चा है। कोविड के कारण केस लड़ने का मौक़ा ही नहीं मिला। 2018 तक तो एलएलएम पढ़ रहा था। कुछ केस लड़ने दीजिए। बन जाएगा जज। इतनी भी क्या जल्दी है? कोलिजियम सिस्टम के रहते इन बच्चों को चिंता नहीं करनी चाहिए।'

योगी सरकार ने भारत के चीफ जस्टिस यूयू ललित के बेटे श्रीयश यू ललित को सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल में नियुक्त किया था। इस बाबत यूपी प्रशासन की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। हाल ही में एनवी रमण की रिटायरमेंट के बाद जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस का पद संभाला है। महाराष्ट्र के सोलापुर में जन्में जस्टिस यूयू ललित की 4 पीढ़ियां वकालत से जुड़ी हुई है।

जस्टिस यूयू ललित के दादा रंगनाथ ललित सोलापुर में आजादी से पहले वकालत किया करते थे। जस्टिस यूयू ललित के पिता उमेश रंगनाथ ललित भी वकील रह चुके हैं, जो बाद में हाईकोर्ट के जज भी बने। जस्टिस यूयू ललित को बार से सीधा सुप्रीम कोर्ट जस्टिस के तौर पर नियुक्त किया गया था। वहीं उनके बेटे श्रीयश यू ललित भी वकील हैं, जिन्हें यूपी सरकार ने राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के पैनल में नियुक्त किया था।

इस तारीख को रिटायर होंगे CJI यूयू ललित

जस्टिस उदय उमेश ललित यानी यूयू ललित का बतौर सीजेआई कार्यकाल 100 दिनों से कम का होगा। जस्टिस यूयू ललित 8 नवंबर को बतौर सीजेआई 74 दिनों का कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो जायेंगे। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट जस्टिस 65 साल और हाईकोर्ट में जस्टिस 62 साल में रिटायर होते हैं।

Next Story

विविध