सूर्य प्रताप सिंह पर कानपुर में दर्ज हुआ छठा मुकदमा, IAS ने कहा सीधे आतंकवादी घोषित कर दो योगी जी
कानपुर के कल्याणपुर थाने में दर्ज हुआ सूर्य प्रताप पर मुकदमा.योगी का कथित टूलकिट ट्वीट करने का है आरोप. file photo - janjwar media
जनज्वार, लखनऊ। कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह सहित तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। सूर्य प्रताप सिंह ने ट्विटर पर एक वॉयस रिकॉर्डिंग शेयर की थी जिसमें सीएम योगी को लेकर जिक्र किया गया था। ट्वीटर पर शेयर यह वीडियो योगी का कथित टूलकिट बताया गया था।
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह समेत तीन लोगों के खिलाफ यह एफआईआर रावतपुर के रहने वाले अतुल कुशवाहा ने दर्ज कराई है। पुलिस ने सार्वजनिक रूप से किसी को बदनाम करने की धारा 505 तथा आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
आक्सीजन ये नहीं दे पा रहे - मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 2, 2021
नदियों में शव इनकी वजह से तैर रहे हैं - मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
संक्रमण काल में टेस्टिंग इन्होंने नहीं की - मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
2 रु देकर नफ़रत भरे ट्वीट ये करवाएँ - मुकदमा सूर्यप्रताप सिंह पर
ये कैसा इंसाफ?
मुकदमा दर्ज कराने वाले अतुल कुशवाहा ने अपनी तहरीर में लिखा है कि '30 मई को रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने एक वॉयस रिकॉर्डिंग ट्विटर पर शेयर की थी। इसमें दो शख्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में ट्वीट करने पर पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं।'
मैं @myogiadityanath जी से निवेदन करता हूँ की मुझे सीधा 'आतंकवादी' घोषित कर दिया जाए।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) June 2, 2021
रोज रोज FIR करने में आपको भी तकलीफ होती होगी।
'जिनमें एक शख्स पुनीत सैनी है और दूसरा हिमांशु सैनी उर्फ विकास सैनी।' अतुल के मुताबिक 'इस बातचीत में मेरा नाम लिया गया, जबकि मेरा इन सभी से कोई मतलब नहीं है। अतुल का आरोप है कि उनको बदनाम करने के लिए इन तीनों लोगों ने साजिश रची है।'
अतुल कहते हैं कि 'इसके पुख्ता साक्ष्य उनके पास हैं। तहरीर में अतुल ने सूर्य प्रताप सिंह द्वारा शेयर की गई वॉयस रिकॉर्डिंग का यूआरएल भी दिया है। कल्याणपुर इंस्पेक्टर वीर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी।'