Begin typing your search above and press return to search.
गवर्नेंस

UP में पंचायत चुनाव की लिस्ट जारी होने के साथ आचार संहिता लागू, इन 13 सीटों को छोड़ सभी पर होगा मतदान

Janjwar Desk
26 March 2021 2:19 PM GMT
UP में पंचायत चुनाव की लिस्ट जारी होने के साथ आचार संहिता लागू, इन 13 सीटों को छोड़ सभी पर होगा मतदान
x

[ प्रतीकात्मक तस्वीर ]

सीतापुर, बहराईच और गोंडा की 13 सीटों को छोड़कर सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा, इसके बाद 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लग गई है...

जनज्वार ब्यूरो, लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। सूबे के 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। सीतापुर की 3, बहराइच की 1 और गोंडा की 9 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण वहां चुनाव नहीं होगा।

सीतापुर, बहराईच और गोंडा की 13 सीटों को छोड़कर सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। इसके बाद 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लग गई है। चुनावों की चरण प्रक्रिया निम्नवत है।

—3 अप्रैल से शुरू होगी पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया।

—दूसरे चरण में 7 अप्रैल से 8 अप्रैल तक नामांकन किया जा सकेगा।

—तीसरे चरण में 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक नामांकन होगा।

—चौथे चरण में 17 अप्रैल से 18 अप्रैल तक नामांकन होगा।

पहले चरण में इन 18 जिलों में 15 अप्रैल को होगा मतदान

सहारनपुर, गाजियाबाद, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी, महोबा, प्रयागराज, रायबरेली, हरदोई, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, जौनपुर और भदोही।

19 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान

मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतम बुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी, आजमगढ़।

26 अप्रैल को दूसरे चरण में इन 20 जिलों में मतदान

शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया

29 अप्रैल को चौथे चरण में इन 17 जिलों में मतदान

बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फर्रुखाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में मतदान किया जाएगा।

Next Story

विविध