- Home
- /
- गुजरात चुनाव 2022
- /
- Gujarat Election 2022...
Gujarat Election 2022 Voting : दोपहर 3 बजे तक 49% मतदान, वोट डालने वालों को क्यों दिया जा रहा आभार पत्र?
Gujarat Election 2022 Voting : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह आठ बजे से मतदान ( Voting ) जारी है। सुबह से मतदान धीमी थी लेकिन दोपहर एक बजे के बाद मतदान में तेजी आई है। 19 जिलों की 89 सीटों पर लोग जमकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भारी संख्या में लोग लम्बी-लम्बी लाइन लगाकर वोट डाल रहे हैं। वोटिंग के लिए समय खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। इस बीच ताजा अपडेट यह है कि गुजरात में दोपहर तीन बजे तक 49 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान तापी में करीब 64 फीसदी हुआ है। गुजरात में सबसे कम कम मतदान जामनगर में करीब 42 फीसदी हुआ है।
वोट डालने के बाद दिया जा रहा आभार पत्र
An appreciation letter given to first time #Voters by district administration in Tapi district after they cast their valuable Vote at a Polling Station in Vyara AC during 1st phase of #GujaratElections2022 today. #GoCast your vote now!#GujaratAssemblyPolls #ECI pic.twitter.com/c9RDz7HOQp
— Election Commission of India #SVEEP (@ECISVEEP) December 1, 2022
गुजरात विधानसभा चुनाव ( Gujrat assembly Election 2022 ) के पहले चरण में वोट करने आ रहे वोटरों को मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा पहली बार प्रशंसा पत्र दिया जा रहा है। प्रशंसा पत्र सभी को दिए जा रहे हैं। प्रशंसा पत्र पाकर वोटर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। इससे लोगों को अपनी अहमियत का पता चल रहा है। आभार पत्र को लेकर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर आभार पत्र क्यों दिया जा रहा है, वोट डालना तो हमारा कर्तव्य है।
AAP ने लगाए धीमी वोटिंग के आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल इटालिया ने कहा कि कतारगाम में जान बूझकर स्लो वोटिंग कराई जा रही है। इटालिया ने कहा कि पूरे प्रदेश मे ओसत 3.5% मतदान हुआ है, लेकिन कतारगाम मे सिर्फ 1.41 प्रतिशत ही हो पाया है।
कांग्रेस से पूछा - 27 साल से क्या मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहे थे?
वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या आपने कांग्रेस को कभी इतना परेशान देखा? क्यों कांग्रेस परेशान है? क्योंकि आपके वोट की अहमियत बढ़ गई है, इसलिए आपको न तो मोदी-शाह से डरने की जरूरत है न कांग्रेस से डरेंगे। आपको अपने बच्चों के मुस्तकबिल से डरकर मजलिस को वोट देना चाहिए। ओवैसी यहीं पर नहीं रुके, उन्होंने कहा कि इन कांग्रेसियों से पूछो कि 2017 में क्या साबिर काबुलीवाला ने काम नहीं किया? मैं कांग्रेस वालों से पूछना चाहता हूं कि 2012 में अगर भाजपा जीती तो तुम क्या कर रहे थे? तुम 2004 से 2014 तक दिल्ली में तुम्हारी सरकार थी, इसके बावजूद गुजरात में भाजपा को क्यों नहीं हरा पाए? जब दिल्ली में तुम्हारी हुकूमत थी, तब तुम्हें 2012 में गुजरात के अंदर चुनाव जीत जाना चाहिए था। तुम एक जमालपुर सीट की बात कर रहे हो। 27 साल से भाजपा गुजरात में जीत रही है तो क्या तुम मोदी से सेटिंग कर लिए थे? क्या तुम मोदी के गोद में बैठकर चाय पी रहे थे?