Begin typing your search above and press return to search.
स्वास्थ्य

Bill Gates On Covid 19 : बिल गेट्स की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता, बोले- दुनिया में आ रही है कोरोना जैसी एक और महामारी

Janjwar Desk
20 Feb 2022 5:50 PM IST
Bill Gates On Covid 19 : बिल गेट्स की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता, बोले- दुनिया में आ रही है कोरोना जैसी एक और महामारी
x

बिल गेट्स की चेतावनी ने बढ़ाई चिंता

Bill Gates On Covid 19 : बिल गेट्स ने यह माना है कि कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमारी होने का खतरा नाटकीय रूप से कम हो गया है, ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोगों में इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती जा रही है...

Bill Gates On Covid 19 : दुनिया के शीर्ष अरबपतियों में शुमार माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) ने चेतावनी दी है कि दुनिया में बहुत जल्द ही कोरोना (Covid 19) जैसी एक और महामारी दस्तक देगी। बता दें कि बिल गेट्स (Bill Gates) ने यह माना है कि कोविड-19 से गंभीर रूप से बीमारी होने का खतरा नाटकीय रूप से कम हो गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि लोगों में इस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता पैदा होती जा रही है।

महामारी कोरोना परिवार के अलग रोगाणु से आएगी

बता दें कि सीएनबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहा है कि भविष्य में आने वाली महामारी कोरोनावायरस (COVID 19) परिवार के एक अलग रोगाणु से आ सकती है। इसके साथ ही उन्होंने आशा जताई है कि मेडिकल तकनीक में आए विकास की मदद से दुनिया इससे बेहतर तरीके से निपट सकती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि इसके लिए अभी से भी निवेश करना होगा। माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने कहा है कि कोरोना पिछले 2 साल से हमारे बीच है और इसका खराब असर अब कम हो रहा है।

वायरस ही पैदा करता है अपनी खुद की इम्यूनिटी

बता दें कि बिल गेट्स ने कहा है कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वैश्विक आबादी में कुछ स्तर तक की इम्यूनिटी पैदा हो गई है। बिल गेट्स ने कहा है कि ताजा ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) ने दिखा दिया है कि इसकी गंभीरता भी अब कम हो गई है। साथ ही बिल गेट्स (Bill Gates) ने कहा कि जब वायरस फैलता है तो वह अपनी खुद की इम्युनिटी पैदा करता है। यह आदत विश्व समुदाय के महामारी निपटने में वैक्सीन की तुलना में ज्यादा कारगर साबित हुई हैं।

तेजी से फैलता है ओमीक्रोन का सब वेरिएंट

बता दें कि भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 ने चिंता बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट BA.2 मूल वेरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। बता दें कि अलग-अलग हुई स्टडी में यह बात सामने आई है। साथ ही स्टडी में इस बात का भी पता चला है कि ओमीक्रोन सब वेरिएंट BA.2 डेल्टा से भी खतरनाक हो सकता है। यह कोरोना की गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। महामारी विज्ञानी एरिक फेंग ने कहा है कि इस वेरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है।

जानिए कितना घातक है सब वेरिएंट BA.2

बता दें कि सब वेरिएंट BA.2 को स्टील्थ ओमीक्रोन के रूप में भी जाना जाता है। इसके बारे में तीन महत्वपूर्ण बातें हैं, जिन्हें जापानी टीम ने पहचाना है। BA.2 गंभीर बीमारी पैदा करने में सक्षम है। मीडिया में छपी खबरों के अनुसार इस पर हुई स्टडी को प्रीप्रिंट रिपोजिटरी BioRxiv पर पोस्ट किया गया है, बता दें कि इसकी अभी समीक्षा की जानी बाकी है। इस संबंध में शोधकर्ताओं ने कहा कि BA.2 को Omicron सब वेरिएंट के रूप में जाना जाता है, लेकिन इसका जीनोम सिक्वेंसिंग BA.1 से काफी अलग है।

Janjwar Desk

Janjwar Desk

    Next Story

    विविध